Site icon Basic Shiksha Parishad

मूल वेतन पर वेतन वृद्धि की पूरी गणना देखें

मूल वेतन पर वेतन वृद्धि की पूरी गणना देखें

सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक है। यानी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है। अगर हम अपनी गणना न्यूनतम वेतन के आधार पर करें तो सितंबर में इतनी ही बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

28% महंगाई भत्ते की गणना के मुताबिक, 18,000 रुपये के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 23,760 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारी का मूल वेतन 18, 000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपये/ माह
पुराना महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपये/माह
अंतर की गणना करें: 5040-3060 = 1980 रुपये/माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि 1980X12 = 23760 रुपये

Exit mobile version