Site icon Basic Shiksha Parishad

यूपी में दो दिन भारी वर्षा होने की चेतावनी, यह जिले चपेट में

राज्य मुख्यालय: मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी अंचल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।
शनिवार 21 अगस्त को बिजनौर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर हरदोई, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने बाकी इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताये गये हैं।

रविवार 22 अगस्त को मथुरा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि गाजियाबाद, बुलंदशहर कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर खीरी और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version