Site icon Basic Shiksha Parishad

वाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक और इंस्टाग्राम ठप, देर रात तक सेवाएं नहीं हुईं शुरू

नई दिल्ली: दुनियाभर में संपर्क और संवाद का बड़ा माध्यम बने वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात अचानक ठप हो गईं। तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है। इनके लिए शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है।

भारत में रात करीब सवा नौ बजे इन तीनों ने काम करना बंद कर दिया था। कुछ समय बाद वाट्सएप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। वाट्सएप ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ लोगों को वाट्सएप का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम इसे ठीक करने की दिशा में काम कर रहे हैं। जल्द ही अपडेट किया जाएगा।’ वाट्सएप के कुछ मिनट बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के ट्विटर हैंडल पर भी ऐसे ही ट्वीट सामने आए। एप के साथ-साथ इनकी वेबसाइटें भी काम नहीं कर रहीं। विभिन्न वेबसाइटों ने अलग-अलग माध्यमों से जानकारी दी कि पूरी दुनिया में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक इनकी सेवाएं शुरू नहीं हो पाई थीं। 19 मार्च को भी ऐसा हुआ था। अचानक वाट्सएप पर संदेशों का आना-जाना रुकने के बाद कई लोगों ने अपने फोन रीस्टार्ट कर देखना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इनके एप भी रीइंस्टाल किए। हालांकि थोड़ी देर में यह पता लगा कि गड़बड़ी फेसबुक के सर्वर से जुड़ी है।

सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर में परेशान रहे यूजर, वाट्सएप ने ट्विटर हैंडल पर दी गड़बड़ी की जानकारी

Exit mobile version