Site icon Basic Shiksha Parishad

शिक्षामित्र खुद को शिक्षक बनाने की लगातार तेज कर रहे मांग, विरोध में घेरा सांसद आवास, गुस्साए शिक्षामित्रों ने की नारेबाज़ी, दी आन्दोलन की चेतावनी

शिक्षामित्र खुद को शिक्षक बनाने की लगातार तेज कर रहे मांग, विरोध में घेरा सांसद आवास, गुस्साए शिक्षामित्रों ने की नारेबाज़ी, दी आन्दोलन की चेतावनी

आगरा: शिक्षामित्र खुद को शिक्षक बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में सांसदों के आवास का घेराव किया। सांसद बाबूलाल की गैरमौजूदगी में उनके आवास पर मांगपत्र चस्पा कर दिया।
शिक्षामित्र दर्जनों की संख्या में एकजुट होकर सांसद चौ. बाबूलाल के जयपुर हाउस स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे। शिक्षामित्रों को उनकी अनुपस्थिति में कोई प्रतिनिधि नहीं मिला। इससे गुस्साए शिक्षामित्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके आवास के गेट पर ही मांग पत्र चस्पा कर दिया। घेराव प्रदर्शन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने पदाधिकारियों सहित शिक्षामित्रों को नैतिक समर्थन दिया।

 

Exit mobile version