Site icon Basic Shiksha Parishad

69000 CUTOFF CASE : कट ऑफ मामले की सुनवाई जैसे ही कोर्ट नम्बर एक मे शुरू हुई तो हमारे अधिवक्ता प्रशान्त चंद्रा सर् से यह कोर्ट को अवगत करवाया गया कि…पढें 2 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट में क्या हुआ

C/p
साथियो नमस्कार—
दोस्तों आज सबसे पहले हमारा केस कोर्ट नम्बर तीन में सीरियल नम्बर 4 पर 25वे संशोधन को लेकर शुरू हुआ था जिसमें हमारे अधिवक्ता दीपक सिंह औऱ मेहा रश्मि mamद्वारा कोर्ट को अवगत करवाया गया की हमारी कैविएट लगी होने के बावजूद भी हमें रिट की कॉपी नही दी गई तो जज साहब ने कहा कि पहले रिट की कॉपी दीजिए ।।इस मामले को डिफेंड करने के लिए हमारी टीम की तरफ से प्रशान्त चन्द्रा सर् की जूनियर मेहा रश्मि mam कोर्ट में मौजूद थी।।इसके बाद विपक्षी पार्टी के अधिवक्ता अमित भदौरिया द्वारा बोला गया कि ऐसा ही मामला कोर्ट नम्बर एक मे चल रहा है तो इसको भी कोर्ट नम्बर एक मे ही भेज दीजिए,इसपर जज साहब ने भी केस को आकाश पटेल की रिट के साथ कनेक्ट कर दिया।।

दोस्तों 25 वे संशोधन को अबकी बार ऐसे व्यक्ति द्वारा करवाया गया है जो कि 90-97 पर पास बीटीसी है।।अभी तक फैल लोगों द्वारा किया जा रहा था अब पास लोग भी लाइन में लग गए।। इनका मकसद केवल भर्ती को फसाना औऱ पैसे कमाना है और कुछ भी नहीं।।खैर हमें इससे क्या जो जैसा करेगा वो आगे भरेगा भी यह ध्यान रहे।।

कट ऑफ मामले की सुनवाई जैसे ही कोर्ट नम्बर एक मे शुरू हुई तो हमारे अधिवक्ता प्रशान्त चंद्रा सर् से यह कोर्ट को अवगत करवाया गया कि अगर महाधिवक्ता सर् को आने में देर है तो पहले हमलोगों का पक्ष सुन लिया जाए जिससे जज साहब द्वारा यह कहा गया कि सरकार को प्राथमिकता दी है इसलिए सरकार का पक्ष सुनना जरूरी ।।चूंकि महाधिवक्ता सर् आज कोर्ट नम्बर 4 में अनुदेशकों के मामले पर फाइनल सुनवाई में अपना सबमिशन पूरा कर रहे थे तो आज हो सकता था कि उनको लंच बाद ही फुरसत मिल पाती।।जज साहब 15 के बाद कि डेट दे रहे थे जिसपर हमारे अधिवक्ता चंद्रा सर् द्वारा कोर्ट को बताया गया की इतनी लम्बी डेट मिलने से हमारे क्लाइंट्स(बच्चे,प्रेटेशनर) का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है और यह सब परेशान हो रहे हैं हो सके तो जल्दी की तारीख दे दी जाए या फिर लगातार सुनवाई करके फैसला कर दिया जाए।।इसपर बीटीसी के अधिवक्ता अनिल तिवारी सर् भी सहमत हो गए।।इसके साथ जज साहब ने 5 अगस्त सोमवार की तारीख दे दी और यह भी कहा कि इसको डे टू डे सुनकर फाइनल करेंगे लेकिन यह सोमवार को सुनवाई के बाद ही पता चलेगा।। इसपर विपक्ष के अधिवक्ता उपेन्द्र सर् ने कहा कि पहले जो रिट बीएड के खिलाफ फ़ाइल हुई है उसपर काउंटर भी नही लगाया गया है तो जज साहब ने कहा कि पहले स्पेशल अपीलों का निस्तारण करेंगे उसके बाद अन्य मामले सुने जायेंगे।।आज विपक्षी अधिवक्ता लम्बी डेट चाह रहे थे लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया।।कल ही हमारे दोनो सीनियर अधिवक्ताओ को ब्रीफ करवा दिया था कि सर् कोई लम्बी डेट न मिले हमलोगों को अब परेशानी हो रही है जिसके फलस्वरूप आज कोई लम्बी डेट नही मिली और जल्दी तारीख मिलना भी केस के लिए शुभ संकेत हैं।।

नोट– s k कालिया सर् कोर्ट में क्यों नही आ रहे हैं प्लीज मेरी पोस्ट पर कोई मत पूछए जिसको पूछना हो जिस टीम के द्वारा वो किये गए हैं उनसे जाकर पूछिये।।जहाँ तक मुझे मालूम है उनको लाइलाज बीमारी है और उनका मजाक उड़ाना ठीक नही है यह किसी को भी और किसी भी समय हो सकती है लेकिन कालिया सर् का विकल्प भी रखें क्योंकि अगले हफ़्ते फाइनल सुनवाई होकर केस फाइनल हो जाएगा,रही बात जयदीप माथुर की तो हर सुनवाई में कोर्ट रूम में मौजूद रहते हैंआज भी थे और आगे भी रहेंगे ।।उनके द्वारा सबमिशन की जैसे ही समय आएगा वो कोर्ट में खुद ही दहाड़ मारकर अपना पक्ष रखेंगे और उनके ऊपर शक करना अपने आप पर शक करने के समान है।।

आज हमारी बीएड लीगल टीम की तरफ से दोनो सीनियर प्रशान्त चन्द्रा सर्, जयदीप माथुर सर्, जूनियर अधिवक्ता गौरव मल्होत्रा, मेहा रश्मि,ईशिता यदु,दीपक सिंह, गंतव्य सर् कोर्ट रूम में मौजूद थे।।

अखिलेश कुमार शुक्ला
बीएड लीगल टीम लखनऊ।।

Exit mobile version