Site icon Basic Shiksha Parishad

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र, शिक्षामित्र अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ69000 भर्ती की कॉउंसलिंग प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजो की सूची👉 समस्त मूल अंक एवं प्रमाण पत्र,जाति, निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए(एक रिकॉर्ड फ़ाइल में)सभी कागजात के 10 सेट छायाप्रति करवा कर रख लीजिए आगे काम देगा और इक्ट्ठा सस्ता भी पड़ेगा🔊🔊🔊🔊कृपया एक एक शब्द और प्रत्येक लाइन ध्यान से पढ़े1- *हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*2- *इंटर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*3- *स्नातक तीनो वर्षो का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति(डिग्री न हो तो प्रोविजनल आवश्यक)*4- *बीटीसी समस्त सेमेस्टर के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति**5-टी ई टी प्रमाण पत्र 2013/14/15/16/17/18 में से जो आप ने शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरते समय लगाया हो मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*6- 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम (इंटरनेट कॉपी) दो छायाप्रति के साथ*7- 500/200 रुपये का मांग पत्र(DD) किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक से नामे( सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज) प्रयागराज में ही देय होगा(बैंक कर्मचारी को बोल दीजिये बना देगा) और उसकी 2 छायाप्रति अवश्य* (पीछे अपना नाम और मोबाइल नंबर reg no लिख दीजिये)8-परीक्षा फॉर्म का अंतिम प्रिंट आउट और 69k जिला विकल्प का प्रिंट आउट(2 स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ)ध्यान देने योग्य बात —–👉शपथ पत्र(प्रोफार्मा संबंधित जिले पर जिला आवंटित के बाद प्रत्येक जिले का अलग अलग सम्भव)👉#जाति,निवास ऑनलाइन प्रमाणित होना अनिवार्य है👉अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ही कॉउंसलिंग केंद्र पर जाए👉2 फ़ाइल,2 लिफाफा,4 फ़ोटो,25-25 रुपये का 2 डाक टिकट अवश्य रखे👉मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ 2 गज की दूरी बहुत जरूरी👉अब आपको एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे प्रदेश में जाने के लिए पास की जरूरत नही है(लॉक डाउन 5.0निर्देशिका के अनुसार)✍️✍️✍️✍️✍️इसको मत भूलना नही केंद्र पर सबसे भीख मांगते फिरोगे
,📢📢📢📢📢📢📢 काली,नीली पेन,गम(फेवी स्टिक,लेई,फेवीकोल),स्टेपलर,एक स्केच,सादा कागज 4 पेज कम कम🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫विशेष सूचना* >>>>>➡ अपने समस्त प्रमाण पत्र को रंगीन रूप में आगे और पीछे दोनो तरफ का स्कैन करके अपने गूगल ड्राइव और ईमेल पर सुरक्षित रख ले*🔔🔔🔔🔔🔔🔉🔉🔊🔊🔊🔊📢2-अन्य प्रमाण पत्र में आप चरित्र प्रमाण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से बनवा ले📢मेडिकल नियुक्ति पत्र मिलने के बाद के तारीख का होता है इसलिये जब नियुक्ति पत्र आपको मिल जाये तो तैनाती वाले जिले के CMO आफिस से बनवा लेना अभी मत बनवाना📢📢📢📢
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जब आप BRC पर जाएंगे तो पुनः 3 सेट यही स्वप्रमाणित कागजात वहां भी लगेगा बस साथ मे कार्यभार प्रमाण पत्र भी लेते जाइयेगाअग्रिम शुभकामनाओ सहित सभी भावी शिक्षको को प्रणाम

Exit mobile version