Site icon Basic Shiksha Parishad

अब तक उत्तीर्ण अंक 40/45 प्रतिशत के विरुद्ध योजित याचिकाओं की स्थिति

अब तक उत्तीर्ण अंक 40/45 प्रतिशत के विरुद्ध योजित याचिकाओं की स्थिति:
अब तक मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत एवम एकल पीठ के निर्णय के विरुद्ध कुल 07 याचिकाएं विरोधियों की तरफ से योजित हो चुकी हैं।
१- SPLA 156/2019- RAGHVENDRA PRATAP SINGH
२- SPLA 157/2019- SARVESH SINGH

३- SPLA 158/2019- VINAY KUMAR SINGH

४- SPLAD 165/2019- AKHILESH KUMAR SHUKLA
(नोट: उपरोक्त चारो स्पेशल अपील की सुनवाई 02 मई को हो चुकी है। इन चारों की अब एक साथ सुनवाई 14 मई को होगी।)

👉🏼इनके अलावा भी 03 याचिकाएं अतिरिक्त योजित हुई हैं।इन याचिकाओं की सुनवाई 07 मई को मा0लखनऊ खण्डपीठ में कोर्ट न0-1 में होगी।

५-SPLAD 173/2019- GYAN SINGH YADAV

६- SPLA 174/2019- GANESH KUMAR

७- SPLAD 175/2019-MANISH KUMAR

40-45 के विरोधी लगातार वार पे वार करते जा रहे हैं। टीम की विरोधियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर है। आपका सहयोग टीम की जीत की सुनिश्चितता पर मोहर लगाएगा।।

✍🏼वैरागी💯
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Exit mobile version