22 अक्टूबर की एडिशनल लिस्ट जारी हो चुकी है। एडिशनल लिस्ट में मात्र एक ही यही केस लिस्टेड है। एडिशनल में पहले नम्बर पर लिस्टेड जा। हालांकि इसके पहले 14 फ्रेश निपटाए जाएंगे। लेकिन विगत रिकॉर्ड ऑफ प्रोसीडिंग (Order) के मुताबिक ये केस 2:15 बजे से कंटिन्यू होगा।
विपक्ष के सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी की बहस से केस कंटिन्यू होगा।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*