Site icon Basic Shiksha Parishad

बेसिक शिक्षकों के साल में दो बार होंगे , जिले के अंदर तबादले का प्रस्ताव प्रेषित

बेसिक शिक्षकों के साल में दो बार होंगे पारस्परिक तबादले, जिले के अंदर तबादले का प्रस्ताव प्रेषित

अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले के अंदर परस्पर स्थानान्तरण की तैयारी है। जिले के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर अप्रैल 2021 से नया सत्र शुरू होने से पहले करने की योजना है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के अंदर पारस्परिक तबादले का प्रस्ताव महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को भेज दिया है।

खास बात यह कि एक साल में दो बार पारस्परिक ट्रांसफर का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि ओपन ट्रांसफर को लेकर कोई चर्चा नहीं है। परिषदीय शिक्षकों का कैडर जिले स्तर का होने के कारण शिक्षण लंबे समय से तबादले की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि रिक्त पदों पर दूसरे जिले से तबादला होकर आए शिक्षक या नव नियुक्त शिक्षकों की तैनाती हो जा रही है। लेकिन सालों से पिछड़े ब्लॉकों में पढ़ा रहे शिक्षकों की सुनवाई नहीं हो रही है।

Exit mobile version