Site icon Basic Shiksha Parishad

कोरोना संकट: सांसदों की सैलरी में 30% की कटौती, पीएम और राष्ट्रपति भी लेंगे कम वेतन

कोरोना संकट: सांसदों की सैलरी में 30% की कटौती, पीएम और राष्ट्रपति भी लेंगे कम वेतन

नेशनल डेस्क: देश में जारी कोरोना संकट के देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मोदी सरकार वेतन कटौती के लिए अध्यादेश लेकर आएगी जिसके तहत सांसदों की 30 फीसदी सैलरी कटेगी।, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मंत्रियों और सांसदों की 30 फीसदी सैलरी में कटौती की जाएगी।

जावड़ेकर ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से यह फैसला लागू होगा। सांसद अगले एक साल तक 30 प्रतिशत कम सैलरी लेंगे और इसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राज्यपाल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सांसद निधि का पैसा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही सांसद निधि फंड भी 2 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि मोदी ने कोरोना वायरस के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। देश के इतिहास में यह संभवत: पहली बार है जब मंत्रिपरिषद या मंत्रिमंडल की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

Exit mobile version