Site icon Basic Shiksha Parishad

Manav Sampada:- पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और ऐसे तेरे खुद को अपडेट

Manav Sampada पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और एैसा करे

मानव सम्पदा पोर्टल पर दो बदलाव किया गया है,
एक–आकस्मिक अवकाश(CL) को/ छुट्टी को अप्रूव् करने के लिए हेड को रीपोर्टिंग ऑफिसर बनानां है
और
दूसरा👇ये…
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेते समय इन दो प्वाइंट को भी दर्ज करना है:

Prefixed Holidays– इस कॉलम में जिस दिन आप छुट्टी ले रहे है अगर उस दिन से पहले यानी बैक डेट में, एक, दो या तीन या जितने भी दिन की छुट्टी थी उसे दर्ज करेगे।

जैसे-मैं सोमवार को छुट्टी ले रहा हूँ और रविवार छुट्टी है, शनिवार को भी छुट्टी है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे,
कुल मिलाकर छुट्टी जिस डेट में ले रहे है उसके पहले जो छुट्टी है उसे दर्ज करनी पड़ेगी।

Suffixed Holidays— इस तरह इस कॉलम में जिस डेट से आप छुट्टी ले रहे है अगर उसके आगे कोई विभागीय छुट्टी या सन्डे पड़ रहा है तो उस छुट्टी के दिन की संख्या को दर्ज करेंगे
जैसे– अगर शनिवार को छुट्टी ले रहे है तो नेक्स्ट डे सन्डे है यानी 1 दिन की छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 1 दिन दर्ज करेगे मान लोजिये सोमवार को भी कोई विभागीय छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे
कुल मिलाकर जिस डेट में छुट्टी ले रहे है अगर उसके नेक्स्ट डे सेकेंड डे या जितने भी दिन की छुट्टी पड़ रही है उसे दर्ज करेगे।

Exit mobile version