मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगी तैनाती, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तय किए मानक

मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगी तैनाती, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तय किए मानक

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों व हाईस्कूल में प्रोन्नत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता समेत समकक्ष पदों पर तैनाती ऑनलाइन होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मानक तय कर दिए हैं। तैनाती की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षक के खुद कैंसर, एचआईवी, किडनी, लिवर के गंभीर रोगों से ग्रस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता समेत समकक्ष शिक्षक को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए प्रतिष्ठित चिकित्सालाय जैसे एम्स, पीजीआई, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय या चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणपत्र मान्य होगा।



इसके अलावा स्वयं दिव्यांग की श्रेणी में होने पर अलग-अलग अंक दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। पति या पत्नी के सरकारी सेवा में होने पर ही एक ही जिले या स्थान पर मानक के तहत गुणांक का लाभ दिया जाएगा।


छात्रों की उपस्थिति बढ़ाएं

खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति को बेहतर करने के साथ कक्षा में पठन-पाठन को बेहतर बनाएंगे। निपुण भारत पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के माध्यम से पांच बिन्दुओं पर मिशन मोड में अगले तीन महीने तक काम किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

EHRMS MANAVSAMPADA UPDATE : शिक्षकों के लिए मानव संपदा पोर्टल हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना जारी , देखें क्या है अपडेट

कृपया सभी EMIS/DCMIS/Computer Operator ध्यान दें:-


मानव सम्पदा पोर्टल पर ई- करेक्शन यूजर जनपद/ब्लाक स्तर से हटा लिया गया है अब जनपद/ब्लाक लेवल से सर्विस बुक वेरीफिकेश के उपरांत करेक्शन नहीं किया जा सकेगा।

कमर्चारी की आईडी से डॉक्यूमेंट अपलोड की सुविधा हटा दी गई है अब डॉक्यूमेंट अपलोड केवल बीआरसी के डाटा एंट्री यूजर से ही सम्भव होगी।



आफिस एडमिन यूजर पर जनरल ऑप्शन में view employee document लिंक के माध्यम से कर्मचारी/डाटा एंट्री यूजर द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट को देखा जा सकता है एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

अवकाश मॉड्यूल में एक परिवर्तन किया गया है अवकाश का दिन आरम्भ हो जाने पर कर्मचारी स्वयं अवकाश को निरस्त नहीं कर सकेगा ।

मानव संपदा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट से अवकाश लेने का नया तरीका, यहां देखें

वैसे तो यह नया ही कहेंगे क्योंकि अब इसमें prefixed और Suffixed जोड़ दिया गया है। जिसे आप लगातार छुट्टियों लेने में प्रयुक्त कर सकते हैं। यदि बीच मे कोई अवकाश पड़ रहा हो।


Leave Prefixed Day(s)
(Prefixed – अवकाश लेने के दिन के 1 दिन पहले क्या अवकाश था यदि था तो एक वह चाहे ऑफिशियल छुट्टी हो या फिर आप ने अवकाश लिया हो और यदि नहीं था तो

Leave Suffixed Day(s)
(Suffixed :- जिस दिन आप अवकाश ले रहे हैं उसके 1 दिन बाद क्या कोई ऑफिशियल अवकाश है या आप अवकाश ले रहे हैं तो दिन के हिसाब से नंबर संख्या लिखें और यदि कोई अवकाश नहीं है तो जीरो रहने दे

मानव सम्पदा पोर्टल पर 28 फीसदी मंहगाई भत्ता अपडेट, ऐसे चेक करें | Ehrms Basic Teacher Salary Update

DA 28% के लिए मानव संपदा पोर्टल भी हुआ अपडेट, यानी अगस्त 2021 का वेतन 28% की बढ़ोतरी के हिसाब से होगा देय

DA 28% ehrms पोर्टल पर भी अपडेट हो गया है। इस माह यानी कि अगस्त 2021 का वेतन 28% से ही आयेगा।
सिर्फ जो पोर्टल देख रहा है वही देख सकता है

पोर्टल में login के लिये क्लिक करें👆

परिषदीय शिक्षकों को भी पास होने के लिए जुटाने होंगे नंबर, रिपोर्ट के आधार पर होगी तरक्की

यूपी: पहली बार ऑनलाइन भरी जाएगी प्राइमरी शिक्षकों की गोपनीय आख्‍या, 15 अप्रैल तक स्‍वमूल्‍यांकन का समय

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या इस वर्ष ऑनलाइन लिखी जाएगी। मानव संपदा पोर्टल पर 15 अप्रैल तक प्रधानाध्यापक-अध्यापक स्वमूल्यांकन करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी इसका मूल्यांकन 15 मई तक करके दाखिल करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन वार्षिक आख्या को 31 मई तक अंतिम रूप से सबमिट करेंगे।


पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वार्षिक आख्या (सीआर) कॉर्पोरेट की तर्ज पर लिखी जाएगी। पहले शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे और इसके बार दो स्तर पर उनके उच्चाधिकारी उस पर अंक देंगे। इसके लिए मानक पिछले वर्ष ही तय कर दिए गए थे।

इस वर्ष विद्यार्थियों की उपिस्थित, खुद प्रधानाध्यापक या अध्यापक की औसत उपस्थिति वाले बिन्दु लागू नहीं होंगे क्योंकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल नहीं खोले गए थे और स्कूलों में टैबलेट अभी तक नहीं पहुंचे हैं इसलिए अध्यापकों की उपस्थिति का बिन्दु भी लागू नहीं होगा। मानकों में स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प, दीक्षा पोर्टल का उपयोग, लर्निंग आउटकम की अंतिम परीक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए विषय का ग्रेड, एसएमसी की बैठक, छात्रों द्वारा पुस्तकालय का प्रयोग जैसे मानकों पर शिक्षकों को कसा जाएगा। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने अंक भी जारी कर दिए हैं।


प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को भी अब पास होने के लिए नंबर जुटाने होंगे। इन्हीं नंबरों के आधार पर उनका मूल्यांकन होगा। आगे चलकर इसी से उन्हें इंक्रीमेंट और तरक्की भी मिलेगी। इसके लिए शिक्षकों को दिए जाने वाले नंबर के पैरामीटर तय कर दिए गए हैं। इस सम्बम्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने आठ जनवरी को आदेश भी जारी कर दिया है।

समय पर विद्यालय न आने, बच्चों को पढ़ाने में रुचि न लेने तथा डिजिटल प्लेटफार्म पर न आने वाले प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को आने वाले दिनों में बड़ी दिक्कतें होने वाली है। उन्हें न सिर्फ नियमित स्कूल आना जाना पड़ेगा बल्कि बच्चों को पढ़ाना भी पड़ेगा। शिक्षकों के वार्षिक मूल्यांकन के लिए नए पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं। जिन्हें आगामी शैक्षिक सत्र से लागू करने की तैयारी है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन्हीं पैरामीटरों पर आने वाले दिनों में शिक्षकों की तरक्की होगी। उन्हें इंक्रीमेंट मिलेगा। मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को स्वयं वार्षिक मूल्यांकन प्रविष्टि भरनी है। शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक को मानव संपदा पोर्टल पर खुद के मूल्यांकन के फार्म सबमिट करने होंगे। इसका डिजिटली सत्यापन होगा। गलत तथ्य पकड़ में आ जाएंगे। हालांकि कुछ चीजें स्कूलों को टेबलेट मिलने के बाद शुरू होंगी।

मिल सकते हैं जीरो नंबर-परीक्षा में सहायक अध्यापक या अध्यापिका की ओर से पढ़ाए गए विषय में छात्र के ए प्लस ग्रेड आने पर 20, ए ग्रेड पर 16, बी ग्रेड पर 12, सी ग्रेड पर 8 तथा डी ग्रेड पर शिक्षक को केवल चार नंबर मिलेंगे। इसके इतर यदि पूरी कक्षा के 75% या उससे अधिक छात्र ए प्लस अथवा ए कैटेगरी में आते हैं तो शिक्षक को 20 अंक मिलेगा। अन्यथा शून्य दिया जाएगा।


🔴 इस तरह प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को मिलेंगे नंबर-

● सभी 14 अवस्थापना सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 नम्बर मिलेंगे न होने पर शून्य मिलेंगे
● विद्यालय में 60 से 80% तक छात्र उपस्थिति पर पांच नंबर मिलेंगे
● विद्यालय में छात्रों की 80% से अधिक उपस्थिति पर 10 नंबर
● डिजिटल शिक्षा सामग्री का नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर मिलेंगे
● छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को शत-प्रतिशत वितरित करने पर 10 नंबर
● एसएमसी की नियमित बैठक में प्रतिभाग करने पर 10 नंबर
● छात्रों द्वारा पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर
● माड्यूल, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह को शिक्षण कार्य में नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर
● आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वेक्षण व चिंहित सभी बच्चों का नामांकन कराने पर 10 नंबर
● शिक्षकों के 60 से 80% तक उपस्थिति पर 5 अंक, 80% से अधिक उपस्थिति पर 10 अंक
● प्रशिक्षण में सभी दिन प्रतिभाग करने पर 10 नंबर

Manav Sampada:- पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और ऐसे तेरे खुद को अपडेट

Manav Sampada पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के दो बड़े बदलाव देखें और एैसा करे

मानव सम्पदा पोर्टल पर दो बदलाव किया गया है,
एक–आकस्मिक अवकाश(CL) को/ छुट्टी को अप्रूव् करने के लिए हेड को रीपोर्टिंग ऑफिसर बनानां है
और
दूसरा👇ये…
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेते समय इन दो प्वाइंट को भी दर्ज करना है:

Prefixed Holidays– इस कॉलम में जिस दिन आप छुट्टी ले रहे है अगर उस दिन से पहले यानी बैक डेट में, एक, दो या तीन या जितने भी दिन की छुट्टी थी उसे दर्ज करेगे।

जैसे-मैं सोमवार को छुट्टी ले रहा हूँ और रविवार छुट्टी है, शनिवार को भी छुट्टी है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे,
कुल मिलाकर छुट्टी जिस डेट में ले रहे है उसके पहले जो छुट्टी है उसे दर्ज करनी पड़ेगी।

Suffixed Holidays— इस तरह इस कॉलम में जिस डेट से आप छुट्टी ले रहे है अगर उसके आगे कोई विभागीय छुट्टी या सन्डे पड़ रहा है तो उस छुट्टी के दिन की संख्या को दर्ज करेंगे
जैसे– अगर शनिवार को छुट्टी ले रहे है तो नेक्स्ट डे सन्डे है यानी 1 दिन की छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 1 दिन दर्ज करेगे मान लोजिये सोमवार को भी कोई विभागीय छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे
कुल मिलाकर जिस डेट में छुट्टी ले रहे है अगर उसके नेक्स्ट डे सेकेंड डे या जितने भी दिन की छुट्टी पड़ रही है उसे दर्ज करेगे।

लर्निंग पासबुक से होगी शिक्षण कार्यों की निगरानी, दीक्षा एप से लिंक होगी लर्निंग पासबुक, क्या पढ़ाया ऑनलाइन होगा बताना

लर्निंग पासबुक से होगी शिक्षण कार्यों की निगरानी, दीक्षा एप से लिंक होगी लर्निंग पासबुक, क्या पढ़ाया ऑनलाइन होगा बताना

बैंकों के तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ‘लर्निंग पासबुक’ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षकों को इसकी मदद से ऑनलाइन शैक्षिक सामग्री के ‘डेबिट’ एवं ‘क्रेडिट’ की जानकारी एक क्लिक में हासिल हो सकेगी। दीक्षा एप के जरिए महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरन आनंद इसकी निगरानी रखेंगे कि शिक्षकों ने कितनी शैक्षिक सामग्री का उपयोग किया है। इसे लेकर उनका आदेश गोरखपुर के बीएसए दफ्तर पहुंच गया है।

आदेश के मुताबिक इस पहल के तहत शिक्षकों को तय समय में कक्षावार उपलब्ध अध्ययन सामग्री को छात्रों को पढ़ाना होगा। शिक्षकों को लर्निंग पासबुक में पढ़ाई गई सामग्री को डेबिट और क्रेडिट के खाते में दर्ज भी करना होगा। दीक्षा एप की निगरानी स्वयं महानिदेशक  के स्तर से की जा रही है। इस एप पर शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसके तहत बनी व्यवस्था में अध्यापकों के लिए हर हफ्ते का पाठ्यक्रम भी तय किया गया है। एप की हर गतिविधि को मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। शिक्षकों के लिए तैयार लर्निंग पासबुक, डिजिटल डायरी की तर्ज पर काम करेगा ।

दीक्षा एप से लिंक होगी लर्निंग पासबुक, क्या पढ़ाया ऑनलाइन बताना होगा


लर्निंग पासबुक के माध्यम से शिक्षकों की ओर से किए जा रहे अध्यापन कार्य की निगरानी होगी। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग का निर्देश मिला है। इसके बारे में शिक्षकों को जानकारी दो जा रही है। – बीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने – know your upload document is right or wrong in ehrms

मानव संपदा पोर्टल पर यदि आपने अपना डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया है, तो विभाग के मानक के अनुसार सही है या नही इसे देखे:


Archived(संग्रहीत)..Delete

Edit……..Delete

Pdf……..Delete


01- यदि आपके द्वारा अपलोड डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(PDF) फाइल नहीं दिख रही है और उस डाक्यूमेंट/फाइल के कॉलम में Archived और एक्शन के कॉलम में Delete अंकित है तो इसका तात्पर्य कि आपके द्वारा अपलोड डॉक्युमेंट्स मानक के अनुरूप है और इस डाक्यूमेंट/File को विभाग द्वारा Archived(संग्रहीत) कर लिया गया है।।

2- Archived(संग्रहीत) के स्थान पर यदि edit लिखकर आ रहा है तो रोल नम्बर/बोर्ड/विश्वविद्यालय कुछ न कुछ गलत दर्ज किया गया है,ऐसे में आप आप संबंधित डॉक्यूमेंट का पीडीएफ(pdf) देखें ,जो भी गलती हो उसे करेक्शन करने के बाद फिर से अपलोड करें। यदि आपको गलती समझ में नहीं आ रही है तो आप उस डॉक्यूमेंट को डिलीट करके पुनः अपलोड करें।

3- अगर डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(Pdf) और Action कॉलम में Delete लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब  अभी डाक्यूमेंट अप्रूव नही हुआ है, बाद में /दो चार दिन में हो सकता है।

MANAV SAMPADA PORTAL: आज भी नही अपलोड होंगे document, दिखा रहा Document Upload is withheld for TODAY,वेतन रोकने की ताक में अधिकारी

वेतन रोकने की ताक में अधिकारी,साइट सर्वर स्लो के कारण मानव सम्पदा में न लॉगिन हो रहा और डोकुमेंट अपलोड हो रहा

मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। यदि 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित शिक्षक के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन किसी का OTP नहीं आ रहा और किसी का पासवर्ड काम नहीं कर रहा और किसी की कोई और समस्या आखिर क्या करे बेसिक शिक्षक, शासन को चाहिए कि शिक्षकों की इन समस्याओं का तत्काल निवारण करें आपको बता दें कि अब मानव संपदा पोर्टल पर सबका ब्यौरा अपलोड न होने की दशा में वेतन नहीं दिया जा सकेगा। जिसके कारण बेसिक शिक्षकों के माथे पर सिकन आना तय है कि वेतन नहीं मिला तो क्या होगा. जिससे वह लगातार डाटा अपलोड करने का प्रयास वेबसाइट के माध्यम से करने में जुटा है. लेकिन किसी को सफलता मिली है तो किसी की समस्याएं सामने आ रहीं हैं.
वहीँ इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने नाराजगी जताई है कि अभी तक 15 जुलाई तक पोर्टल लॉक किया जाना था लेकिन अभी तक शत प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं किया गया है। 

मानव संपदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का विवरण ऑनलाइन गूगल शीट पर अपलोड कराने के संबंध में