Site icon Basic Shiksha Parishad

परिषदीय शिक्षक ऐसे लें ऑनलाइन अवकाश (HOW TO APPLY FOR LEAVE IN MANAV SAMPDA)

👉मानव सम्पदा वेबसाइट पे जाने के लिए क्लिक करें 👈

 

ऑनलाइन अवकाश मानव सम्पदा जो हम शिक्षको द्वारा पहले से स्वीकार्य है उसके द्वारा अवकाश  लेने की प्रकिया ही वर्तमान में अवकाश की आनलाइन प्रक्रिया है ।

सर्वप्रथम 👉मानव सम्पदा वेबसाइट पे जाने के लिए क्लिक करें 👈 पर जाए। (यथासंभव क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करे)

2) इसके पश्चात ehrms login  पर क्लिक करें

3) इसके पश्चात प्रदेश सेलेक्ट होकर आएगा परंतु आपको डिपार्टमेंट(डिरेक्ट्री/हेड क्वार्टर) में DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION  चुनना है।

सभी डिपार्टमेंट अल्फाबेटिकली आएंगे तथा DIR से अपना डिपार्टमेंट शुरू है।

4) इसके पश्चात अपना मानव सम्पदा कोड भरे
(EHRMS ID)

इसके पश्चात प्रथम बार लॉगिन करने वाले अपने नाम का पहला 3 अक्षर कैपिटल में ,उसके पश्चात जन्मवर्ष को पासवर्ड में डाले।

उदाहरण के लिए UDIT की DOB यदि 10/02/1989 है.
तो उसका पासवर्ड UDI1985 होगा।

*(आप पहले से अपना एक* *व्यक्तिगत पासवर्ड बना कर रखे जिसमे बड़ा अक्षर, छोटा अक्षर, अंक और स्पेशल करैक्टर शामिल हो ।जैसे— india@12345 कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड कॉपी में लिख कर तैयार रखे।

जब आप प्रथम बार लॉगिन करेंगे तो आपको तत्काल अपना पासवर्ड बदलने का अनुरोध किया जाएगा जिसमे आप अपनी कॉपी में लिखा हुआ व्यक्तिगत पासवर्ड डालें, फिर उसे पुनः कन्फर्म करे। और सबमिट करके अपना पासवर्ड बदल लें।

*(दिनाँक 30-9-2019 से otp वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया गया है,अतः संभव है कि आप को लॉगिन करने हेतु मानव सम्पदा में रजिस्टर किये गए मोबाइल पर otp आएगा, जिसे डालने के पश्चात ही आप अपनी ID में लॉगिन कर पाएंगे।)*

इस पूरी प्रक्रिया को प्रथम लॉगिन करने वाले कर्मचारियों को अपनाना अनिवार्य है ।बिना इसके आप अपने प्रोफाइल तक नही पहुंच पाएंगे।

4) दुबारा लॉगिन करने के लिए आपको अपना बनाया हुआ व्यक्तिगत पासवर्ड डालना होगा और आप जब चाहे अपने प्रोफाइल पेज से अपना पासवर्ड बदल सकते है।
सफलतापूर्वक लॉगिन के पश्चात आपका प्रोफाइल पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं देखी जा सकती है।

5) अवकाश लेने के लिए आपको APPLY  FOR LEAVE पर क्लिक करना होगा।

6) इसके पश्चात जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना रिपोर्टिंग ऑफिसर चुनना पड़ेगा।इसके लिए SELECT REPORTING OFFICER पर क्लिक करे।

7) इसमे DISTRICT FATEHPUR( आपका जो भी जनपद हो ) सेलेक्ट करें।

8) एस्टेब्लिशमेंट आफिस BEO KHAJUHA( अपना ब्लॉक ) सेलेक्ट करें।

9) इसके बाद रिपोर्टिंग OFFICER में BEO सर का नाम चुनें

फिर नीचे सब्मिट का बटन पर क्लिक करें।

रिपोर्टिंग ऑफिसर को सफलतापूर्वक चुन लेने के पश्चात आप अपने अवकाश वाले पेज पर पुनः जाए।

10) अवकाश का प्रकार चुने।(casual leave, maternity leave, child care leave, medical Leave etc..)

अवकाश के प्रारम्भ एवं समापन दिनाँक चुने। एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करे।

आपका अवकाश अनुरोध नीचे अंकित हो जाएगा जिसका स्टेटस आप चेक कर सकते है।

उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आपका अवकाश BEO सर के द्वारा एक्सेप्ट/रिजेक्ट किया जाएगा।

 

Exit mobile version