Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict

BSA को बिना विभागीय जांच और जांच में दोषी पाए जाने से पहले किसी भी शिक्षक का वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है – हाइकोर्ट

उपरोक्त आदेश को सुरक्षित कर लें आपके काम आएगा।।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा शिक्षिका प्रभा सविता का वेतन रोकने का आदेश यह कहते हुए रोक दिया कि वह अपने कार्य में इंट्रेस्ट नही लेती है और मनमानी करती हैं ।इस आदेश को शिक्षिका ने उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी , न्यायालय द्वारा उभय पक्षों को सुनकर BSA उन्नाव के वेतन बाधित आदेश रद्द कर दिया साथ ही यह भी अवधारित किया कि बिना विभागीय जांच और जांच में दोषी पाए जाने से पहले कर्मचारी का वेतन रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict
Prabha savita stopped salary by bsa unnao but high court resumed salary our verdict

 

Save the above order as it will be useful to you. District Basic Education Officer Unnao stopped the order of withholding the salary of teacher Prabha Savita saying that she does not take interest in her work and acts arbitrarily. The teacher challenged this order in the Lucknow High Court bench, the court gave relief to both the parties. Hearing this, BSA Unnao canceled the salary withholding order and also held that without departmental inquiry and investigation, the employee has no right to withhold salary before he is found guilty.

MISSION E PATHASHALA NOW ON DOORADARSHAN मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला अब दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई से पुनः होंगे शुरू, देखें पाठशाला का शेड्यूल

Mission E pathashala now on dooradarshan मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला अब दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई से पुनः होंगे शुरू, देखें पाठशाला का शेड्यूल

आप सभी अवगत हैं कि कोविड – 19 महामारी के वर्तमान प्रसार के दृष्टिगत विद्यालय बंद हैं एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए गत वर्ष में ‘मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला’ संचालित की गयी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों की मदद से मनोरंजक शैक्षणिक सामग्री बच्चों के साथ साझा की जाती है।
इसी सातत्य में दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री का पुनः प्रसारण किया जा रहा है ।

यह सामग्री कहाँ देखें?
प्रत्येक दिन ; सुबह 9:00 से 1:00 बजे

कक्षा 1 से 8 के लिए आधे घंटे की सामग्री प्रसारित की जाएगी। 20 से 24 मई में प्रसरित की जाने वाली सामग्री का कार्यक्रम संलग्न करके प्रेषित किया जा रहा है।


1. यह सन्देश सभी शिक्षकों तक तुरंत पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
2. सभी अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रतिदिन सामग्री देखने का स्मरण संदेश भेजें।
3. जिन अभिभावकों के फ़ोन नंबर आपके पास उपलब्ध हों , उन्हें फ़ोन करके यह सामग्री देखने के लिए प्रेरित करें।
4. अपने गांव एवं आस-पास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों, अन्य लोग जैसे प्रधान आदि को बच्चों को यह सामग्री दिखाने के लिये अनुरोध करें।

USEFUL PARENTING GUIDELINES CODEINE BY UNICEF
कोविड काल में बच्चों की देखभाल में सहायक गाइडलाइंस

Useful Parenting Guidelines CovidTime by Unicef कोविड काल में बच्चों की देखभाल में सहायक गाइडलाइंस

अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को वेतन का इंतजार, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका, एलपीसी नहीं भेजे जाने से वेतन जारी नहीं हो सका

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दिसंबर में स्थानांतरित होकर प्रदेश के अलग अलग भागों में गए 700 शिक्षक शिक्षिकाओं को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। यह शिक्षक अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बार-बार निर्देश देने के बाद प्रदेश के कई जिलों के बीएसए की ओर से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और एलपीसी नहीं भेजे जाने के चलते वेतन जारी होने में देरी हो रही है।

30 अप्रैल 2021 तक बेसिक शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मिली कोरोना महामारी में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का वर्क फ्रॉम होम आदेश देखें

30 अप्रैल 2021 तक बेसिक शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मिली कोरोना महामारी में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का वर्क फ्रॉम होम आदेश देखें – work from home order for up primary teachers in up

Uttar Pradesh Basic Shiksha Parishad Mutual Transfer Teachers list 2019-2020 Released, for download please click here

Uttar Pradesh Basic Shiksha Parishad Mutual Transfer Teachers list 2019-2020 Released, for download please click here👇👇

Mutual transfer teachers list 2019-2020/2021👈 Download Please click here👈

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े परिवर्तन (CHANGES IN BASIC EDUCATION DEPARTMENT) – जानिए अब स्कूलों के खुलने पर किन-किन नियमों और समय सारणी का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े परिवर्तन –

मुख्य परिवर्तन निम्न हैं –

1. विद्यालय का समय
A) 1 अप्रैल से 30 सितंबर – प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक
मध्यावकाश/मिड डे मील समय – प्रातः 10.15 से 10.45 तक
B) 1 अक्टूबर से 31 मार्च – प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
मध्यावकाश/मिड डे मील समय – प्रातः 11.55 से 12.25 तक

नोट – विद्यालय शिक्षण प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले एवं न्यूनतम 30 मिनट बाद तक विद्यालय में रहेंगे।

2. शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश
A) शीतकालीन अवकाश – 31 दिसंबर से 14 जनवरी
B) ग्रीष्मकालीन अवकाश – 20 मई से 15 जून
C) नए सत्र का आरंभ – 16 जून से

नोट – अवकाश तालिका से भिन्न कोई भी लोकल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी महोदय के अतिरिक्त अन्य किसी के पास नहीं होगा।

3. समय सारणी में प्रत्येक कालांश 40 मिनट का होगा एवं साल में न्यूनतम 240 शिक्षण दिवस होंगे।

4. अभिलेख रजिस्टरों/पंजिकाओं की संख्या 40 से कम करके 14 कर दी जाएंगी –
A – शिक्षक डायरी
B – उपस्थिति पंजिका
C – प्रवेश पंजिका
D – कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका
E – एमडीएम पंजिका
F – समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
G – स्टॉक पंजिका
H – आय व्यय पंजिका
I – चेक इशू पंजिका (बजट वार)
J – बैठक पंजिका
K – निरीक्षण पंजिका
L – पत्र व्यवहार पंजिका
M – बाल गणना पंजिका
N – पुस्तकालय/खेलकूद पंजिका

5. कुछ ध्यान देने योग्य मुख्य बिंदु –

A) विद्यालय प्रत्येक दो सप्ताह में इंटरनल टेस्ट लिया करेंगे जिसके आधार पर उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा।

B) शिक्षक अपने अवकाश या अन्य किसी कार्य हेतु विद्यालय अवधि में विद्यालय नहीं छोड़ेंगे, किसी अवकाश या समस्या की स्थिति में मानव संपदा पोर्टल का प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाएगा।

C) शिक्षक किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य, रैली, फेरी, बैंक आदि के कार्य को विद्यालय समय में नहीं कर सकेंगे।

D) विद्यालय मरम्मत, रंगाई पुताई का कार्य या तो अवकाश में कराया जाएगा अथवा विद्यालय समय के पश्चात।

E) किसी शिक्षक के निलंबन के एक माह के भीतर मामला निस्तारित होगा अन्यथा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

F) किसी भी विभागीय कार्यालय द्वारा किसी शिक्षक को न तो सम्बद्ध किया जाएगा न ही किसी कार्य के लिये अध्यापक को विद्यालय समय में बुलाया जा सकेगा।

G) शिक्षकों के सभी प्रशिक्षण या तो ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे अथवा विद्यालय समय के पश्चात।

H) माह के चतुर्थ शनिवार को विद्यालय अवधि के पश्चात विकासखण्ड में प्रधानाध्यापकों की दो घंटे की मीटिंग आयोजित की जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल, आवंटित जनपद देखने के लिए वेबसाइट करते रहें चेक

बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल ।
संभवतः कल होगी सार्वजनिक।

👉 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण लिस्ट आज रात तक या कल सुबह जारी हो जाएगी।
👉 Mutual भी साथ में आएगी।
👉 38k ट्रांसफर = General + Mutual
👉 पिछड़े जिलों से भी काफी मात्रा में ट्रांसफर
👉 केवल आवंटित जिला देखा जा सकेगा, ट्रांसफर लेटर BSA कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।

http://upbasiceduparishad.gov.in पर दिखेगी स्थिति

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कर सकते हैं-

शुभारम्भ …

👉आवंटित जनपद देखने के लिए अभी क्लिक करें👈

परिषदीय शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादले को फिर लिए जाएंगे आवेदन, अब शिक्षकों को जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

परिषदीय शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादले को फिर लिए जाएंगे आवेदन, अब शिक्षकों को जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट फिर खोलने की तैयारी कर रहा है। इस बार उन अध्यापिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं। यह कदम परिषद हाईकोर्ट के आदेश पर उठाएगा। कोर्ट ने विवाहित महिलाओं के अलावा अन्य के संबंध में विस्तृत आदेश दिया है, उनका भी अनुपालन होगा। परिषद वेबसाइट खोलने की समय सारिणी इसी माह जारी कर सकता है।

शासन से जारी आदेश में एक बार ही अंतर जिला तबादले का प्राविधान किया गया है। कोर्ट उन्हें जरूर राहत दी है। अब अनुपालन परिषद को कराना है। शासनादेश के अनुसार ऐसे शिक्षक जो दूसरी बार तबादला चाहते थे उनका आवेदन निरस्त किया जा चुका है, वहीं कई ने तबादले की शर्तो को देखते हुए आवेदन ही नहीं किया था। इसलिए वेबसाइट खोलकर फिर से आवेदन लेना जरूरी है।

अब जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

कोर्ट ने नियुक्ति के समय अध्यापकों को पांच साल व अध्यापिकाओं को दो साल पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में रहना अनिवार्य किया है। इस अवधि में किसी का तबादला नहीं होगा। विशेष स्थिति में केवल अध्यापिकाओं को छूट मिलेगी। इससे शिक्षकों को जिलों में सुदूर नियुक्ति मिल सकेगी। वहीं, नई नियुक्तियों में अंतर जिला तबादला होना ही नहीं है।

निष्ठा प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://rebrand.ly/upnishthadashboard

अगर आपने दीक्षा को मानव सम्पदा से मर्ज नही किया/लिस्ट में आपका नाम नही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने तीनो सर्टिफिकेट अपलोड करें

https://rebrand.ly/Nishthaform

पूरीdetail जानने के लिए देखिए ये वीडियो👆

सबसे पहले आप दिए गए लिंक👇 पर जाकर ओपन करें,


https://rebrand.ly/upnishthadashboard


District के कॉलम पर क्लिक करें,
फिर सभी District का नाम आ जायेगा,
फिर सबसे ऊपर District के लेफ्ट की तरफ राइट✅ के निशान पर टिक करते ही सभी जिलों से टिक का मार्क हट जाएगा, उसके बाद अपने जनपद(District) पर टिक करे,

फिर इसी प्रोसेस से ब्लाक को सेलेक्ट करें ,
फिर इसी प्रोसेस से अपने स्कूल को सेलेक्ट करें,
आपके विद्यालय के सभी स्टॉफ की डिटेल्स/प्रोग्रेस आ जायेगी।।