इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मुक्त एवं दूरस्थ माध्यम से विज्ञान, लोक प्रशासन, व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम, मनोविज्ञान, कम्प्यूटर जैसे विषयों में स्नातक में दाखिले की अधिसूचना जारी की है।
IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने शैक्षिक सत्र 2020 के कोर्सो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के किसी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिन कार्यक्रमों कें लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं उनमें मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और अप्रेसिएशन लेवल के कार्यक्रम शामिल हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ignou.an.in पर जाकर 31 जुलाई 2020 से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
परीक्षा की तारीख बढ़ाई इग्नू ने जून में होने वाली सत्रांत परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होगी। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की गई है।
इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जिनमें इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लि करें –ignouadmission.samarth.edu.in
छात्र सेवा केंद्र:इग्नू संपर्क सूत्र – ई-मेल : ssc@ignou.ac.inटेलीफोन नं. – 011-29572513, 29572514
छात्र पंजीकरण विभाग:ई-मेल : csrc@ignou.ac.in, टेलीफोन नं. – 011-29571301, 29571528