UPTET-2021:- कार्यक्रम हुआ जारी 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET- 2021 के लिए कार्यक्रम जारी, ऑनलाइन आवेदन सात अक्टूबर से, देखें विज्ञप्ति
UPTET : उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के लिए एक ही फार्म में आवेदन, शुल्क देना होगा अलग अलग

प्रयागराज : यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लिए आनलाइन आवेदन करने का इंतजार खत्म हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को यूपीटीईटी-2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात अक्टूबर से हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित है।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के लिए अभ्यर्थियों को अलग- अलग आवेदन नहीं करना होगा। अभ्यर्थियों को एक ही आवेदन में दोनों प्रश्नपत्र की परीक्षा के चयन का विकल्प दिया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों का प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए शुल्क अलग-अलग देना होगा।

◆ 7 अक्टूबर को आरंभ किया जाएगा आनलाइन पंजीकरण
◆ 25 अक्टूबर को आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख
◆ 26 अक्टूबर को फीस जमा करने की अंतिम तारीख
◆ 27 अक्टूबर को आवेदन पूर्ण करके प्रिंट लेने की अंतिम तारीख


वेबसाइट से लें जानकारी : यूपीटीईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एनआइसी लखनऊ द्वारा तैयार की गई वेबसाइट : https://updeled.gov.in समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

सुधार का नहीं मिलेगा मौका :यूपीटीईटी के आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि गडबडी करने पर उसमें सुधार का अवसर नहीं मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि इस बार आनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से आवेदन को सबमिट करने से पूर्व घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगा। आनलाइन आवेदन के दौरान प्रविष्टियों की जांच के बाद आवेदन सेव किया।

UPTET : उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के लिए एक ही फार्म में आवेदन, शुल्क देना होगा अलग अलग

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सात अक्तूबर से लिए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है, जबकि अभ्यर्थी 26 अक्तूबर तक निर्धारित माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट 27 अक्तूबर तक ले सकते हैं। एक बार आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले अभ्यर्थियों को इस बात को पुष्ट करना होगा कि आवेदन पत्र में भरी गई प्रविष्टियों का मूल अभिलेख से मिलान कर लिया है और फाइनल सेव करने के बाद मुझे कोई परिवर्तन नहीं करना है। परीक्षा 28 नवंबर को होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सोमवार को यूपीटीईटी-2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है। सात अक्तूबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक ही फार्म में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरना होगा, अधूरे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। लिहाजा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय पूरी सावधानी बरतना होगा।

Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers

👉आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती/चयन का शासनादेश जारी, क्लिक आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह चयन प्रक्रिया के बारे में जाने👈

  • आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।
  • आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
  • चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।
  • FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE
  • आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।
  • आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
  • आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
  • आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
  • पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।
  • FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE 
  • पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
  • पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्क्ैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
  • 🛑 *आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती/चयन का शासनादेश जारी, क्लिक आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह चयन प्रक्रिया के बारे में जाने 👇*

    https://basicshikshak.com/anganbadi-worker-bharti-shasanadesh-2021/
  • पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।
  • आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।
  • महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’
  • किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
    टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
    ई-मेल आई डी. [email protected]
  • आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी
  • आवेदन करने के लिए क्लिक करें 
  • http://balvikasup.gov.in

KVS Admission 2020 केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमीशन 2020 वेबसाइट अथवा एप के जरिये करें


KVS Admission 2020 केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमीशन 2020 वेबसाइट अथवा एप के जरिये करें

क्लिक कर के प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kvsadmissions

The app uses both English and Hindi for instructions and explanations.  You can switch between the English and Hindi versions from within the app.  However, all inputs provided by you must be in English.


● Using this application, you can –

1. Register a child’s application

2. Fill in the child’s and parents’ details

3. Select up to 3 choices of Kendriya Vidyalayas in India

4. Specify service priority categories for determining priority of the child’s application

5. Upload the child’s passport sized photo and date of birth certificate for verification

6. Preview the application before submitting it

7. Submit the application

8. Check the status of the application

9. Re-apply using previously saved data or fill a fresh application

10. Save draft application

This application has a facility to fill the form without access to internet once you have registered and logged in. You will however need internet connection to finally submit the form.
Data you fill in the application using this app will be shared with Kendriya Vidyalaya Sangathan for consideration of  your child’s application only if after you finally submit the form.

IGNOU Admission 2020 Apply Online – डिस्टेंस एजुकेशन इग्नू में नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 जुलाई Last Date

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मुक्त एवं दूरस्थ माध्यम से विज्ञान, लोक प्रशासन, व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम, मनोविज्ञान, कम्प्यूटर जैसे विषयों में स्नातक में दाखिले की अधिसूचना जारी की है। 

IGNOU Admission 2020:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने शैक्षिक सत्र 2020 के कोर्सो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के किसी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जिन कार्यक्रमों कें लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं उनमें मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और अप्रेसिएशन लेवल के कार्यक्रम शामिल हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ignou.an.in पर जाकर 31 जुलाई 2020 से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

परीक्षा की तारीख बढ़ाई इग्नू ने जून में होने वाली सत्रांत परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होगी। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की गई है।

इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जिनमें इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लि करें –ignouadmission.samarth.edu.in
छात्र सेवा केंद्र:इग्नू संपर्क सूत्र – ई-मेल : [email protected]टेलीफोन नं. –  011-29572513, 29572514 
छात्र पंजीकरण विभाग:ई-मेल : [email protected], टेलीफोन नं. – 011-29571301, 29571528

UPTET 2019:- सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अंतिम दिन तक 18 लाख से अधिक पंजीकरण, 15 लाख अभ्यर्थियों ने जमा किए शुल्क

UPTET 2019:- सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अंतिम दिन तक 18 लाख से अधिक पंजीकरण, 15 लाख अभ्यर्थियों ने जमा किए शुल्क

CTET : ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 30 सितम्बर 2019 तक कर सकते हैं फाइनल आवेदन

CTET : ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 30 सितम्बर 2019 तक कर सकते हैं फाइनल आवेदन

68500 SHIKSHK BHARTI में फिर से मांगे आवेदन, यह होंगे आवेदन के पात्र, हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने की तैयारी 

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, एक बार संसोधन का मौका भी, जाने पूरी प्रक्रिया

बीएड प्रवेश परीक्षा रिकॉर्ड 6.22 लाख आवेदन शनिवार शाम तक 5.82 लाख छात्रों ने जमा की फीस