Site icon Basic Shiksha Parishad

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने – know your upload document is right or wrong in ehrms

मानव संपदा पोर्टल पर यदि आपने अपना डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया है, तो विभाग के मानक के अनुसार सही है या नही इसे देखे:


Archived(संग्रहीत)..Delete

Edit……..Delete

Pdf……..Delete


01- यदि आपके द्वारा अपलोड डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(PDF) फाइल नहीं दिख रही है और उस डाक्यूमेंट/फाइल के कॉलम में Archived और एक्शन के कॉलम में Delete अंकित है तो इसका तात्पर्य कि आपके द्वारा अपलोड डॉक्युमेंट्स मानक के अनुरूप है और इस डाक्यूमेंट/File को विभाग द्वारा Archived(संग्रहीत) कर लिया गया है।।

2- Archived(संग्रहीत) के स्थान पर यदि edit लिखकर आ रहा है तो रोल नम्बर/बोर्ड/विश्वविद्यालय कुछ न कुछ गलत दर्ज किया गया है,ऐसे में आप आप संबंधित डॉक्यूमेंट का पीडीएफ(pdf) देखें ,जो भी गलती हो उसे करेक्शन करने के बाद फिर से अपलोड करें। यदि आपको गलती समझ में नहीं आ रही है तो आप उस डॉक्यूमेंट को डिलीट करके पुनः अपलोड करें।

3- अगर डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(Pdf) और Action कॉलम में Delete लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब  अभी डाक्यूमेंट अप्रूव नही हुआ है, बाद में /दो चार दिन में हो सकता है।

Exit mobile version