सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें -सम्बन्धित दस्तावेजों को pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें –
1) प्रेरणा सूची- प्रेरणा सूची में ग्रेड 01 से ग्रेड 05 के लिए निर्धारित फाउंडेशन लर्निंग (बुनियादी शिक्षा) के गोल्स। सभी शिक्षकों इन 14-17 learning outcomes के लक्ष्य को समझाएं (संलग्न-1)

2) प्रेरणा लक्ष्य – इन 10 बिंदुओं के आधार पर थर्ड पार्टी एसेसमेंट एजेंसी द्वारा ब्लॉक में कम से कम 20 स्कूलों का रैंडम आधार पर चयन कर उन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन करके, ब्लाक को ग्रेट कॉम्पोनेंट घोषित किया जाएगा। (संलग्न 02)

3) प्रेरणा तालिका- इसको प्रत्येक स्कूल के ग्रेड 1 से 5 के दीवालों में चस्पा किया जाना है, और हर 3 महीनों में Principal और ARP द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा की सभी छात्रों ने निर्धारित goals हासिल किए हैं या नहीं।
इसके लिए समेकित निर्देश शासन से जारी हो रहे हैं, लेकिन इसको सभी लोग ध्यान से पढ़े, सभी को कंठस्थ हो जाने चाहिए। यह हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के दस्तावेज हैं, इसको सभी स्टेक होल्डर में विशेषकर शिक्षकों और ARP को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
👉 Prerna Talika_all
👉 Prerna Soochi Final
👉 Prerna Lakshya Final

👉 Prerna Lakshya Final: बेसिक स्कूलों में कक्षा 1-5 तक की गणित/हिन्दी हेतु दक्षताएं (प्रेरणा लक्ष्य) निर्धारित, 2022 तक निर्धारित दक्षताएं प्राप्त करने का लक्ष्य