Site icon Basic Shiksha Parishad

69,000 शिक्षक भर्ती के चयनितों के प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड

सूबे के परिषदीय विद्यालयों के लिए 69,000 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित सहायक अध्यापक की तीसरी काउंसिलिंग में शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन में काफी दिक्कत आयी। कई अभ्यर्थी बिना अंक पत्र के काउंसिलिंग में पहुंच गए।

इससे उनके अंक पत्र का सत्यापन नहीं हो पाया। ब्रैसिक शिक्षा निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशक की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची व प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सोमवार को प्राप्तंक अपलोड करा के निर्देश जारी कर दिया। प्राधिकारी के सचिव ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के घोषित परिणाम में प्राप्तांक का ब्योरा विभागीय वेबसाइट htt://btcexam.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट के जरिये सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण प्राप्तांक का सत्यापन हो सकता है।

Exit mobile version