Site icon Basic Shiksha Parishad

मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय स्कूलों के गुरुजी लेंगे विकास का प्रशिक्षण

प्रयागराज : मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय स्कूलों के गुरुजी यानी प्रधानाध्यापकों, स्टेट रिसोर्स पर्सन, अकादमिक रिसोर्स पर्सन के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानाध्यापक के नेतृत्व क्षमता संवर्धन, विभिन्न प्रकार के विषयों पर कौशल बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आनलाइन होगा।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी अध्यापकों को यह प्रशिक्षण 30 सितंबर तक पूरा करना होगा। कोर्स का नाम टीचर्स इन एक्शन- अध्यापकों का उत्साहवर्धन रखा गया है। यह कोर्स नौ भागों में विभाजित है। इसके तहत छह माड्यूल में प्रशिक्षण होगा जबकि दो मूल्यांकन कार्यक्रम बनाए गए हैं।

Exit mobile version