मिसन प्रेरणा की ई-पाठशाला कार्यपत्रक|Mission PRERANA ki e-Pthashal Karyapatrak Download here 👆

मिसन प्रेरणा की ई-पाठशाला कार्यपत्रक|Mission PRERANA ki e-Pthashal Karyapatrak Download here

कक्षा 1 से 5 तक के कार्यपत्रक डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें👆

मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय स्कूलों के गुरुजी लेंगे विकास का प्रशिक्षण

प्रयागराज : मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय स्कूलों के गुरुजी यानी प्रधानाध्यापकों, स्टेट रिसोर्स पर्सन, अकादमिक रिसोर्स पर्सन के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानाध्यापक के नेतृत्व क्षमता संवर्धन, विभिन्न प्रकार के विषयों पर कौशल बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आनलाइन होगा।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी अध्यापकों को यह प्रशिक्षण 30 सितंबर तक पूरा करना होगा। कोर्स का नाम टीचर्स इन एक्शन- अध्यापकों का उत्साहवर्धन रखा गया है। यह कोर्स नौ भागों में विभाजित है। इसके तहत छह माड्यूल में प्रशिक्षण होगा जबकि दो मूल्यांकन कार्यक्रम बनाए गए हैं।