Site icon Basic Shiksha Parishad

UPPSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए निकलीं नौकरी, सैलरी 22,600 रुपए महीने, आयुसीमा 40 साल

UPPSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए निकलीं नौकरी, सैलरी 22,600 रुपए महीने, आयुसीमा 40 साल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कंप्यूटर सहायक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 14 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ सभी प्रमाण पत्रों की एक सेल्फ अटेस्टिड कॉपी के साथ भेजना होगा। एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 125 रुएप, एक्स सर्विसमेन कैटेगरी के लिए फीस 65 रुफए और दिव्यांग कैटेगरी के लिए फीस 25 रुपए है। नौकरी लगने के बाद कैंडिडेट्स को 5,200-20200 पे स्केल के साथ 2400 रुपए का एडिशनल ग्रेड पे दिया जाएगा।

आयु: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 को की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
शिक्षा: जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

UPPSC कंप्यूटर सहायक 2019: आवेदन कैसे करें


स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर ‘click here to apply online’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नए पेज पर ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें, इसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: ड्रॉप-डाउन मेनू में हां या नहीं में उत्तर दें।
स्टेप 5: इसके बाद अपनी डिटेल्स भर दें, और प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 6: फॉर्म भरें, फोट अपलोड करें।
स्टेप 7: भुगतान करें और सबमिट करें।

Exit mobile version