लेखपाल एडमिट कार्ड:- आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी यहां से करें डाउनलोड
Category: GOVERNMENT JOBS
यूपी के समस्त विभागों में 30 सितंबर 2022 तक पदोन्नति करने का शासनादेश हुआ जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ :- UPSSSC लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखें योग्यता एवं शर्तें और कब से करना है ऑनलाइन आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ :- UPSSSC लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखें योग्यता एवं शर्तें और कब से करना है ऑनलाइन आवेदन
विस्तृत नोटिफिकेशन यहां से करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग:- सहायक आचार्य के 47 विषयों की उत्तर कुंजी हुई जारी यहां से देखें और डाउनलोड करें
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग:- सहायक आचार्य के 47 विषयों की उत्तर कुंजी हुई जारी यहां से देखें और डाउनलोड करें
Air Force Day: वायु सेना दिवस पर जानें कैसे महिलाएं 12वीं के बाद बन सकती हैं फ्लाईंग ऑफिसर
Air Force Day 2021 Special: विश्व की 5 सबसे सशक्त वायु सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना आज, 8 अक्टूबर 2021 को अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। वायु सेना समेत तीनों रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ कैरियर और सुरक्षित भविष्य प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और देश सेवा का गौरव भी प्रदान करती है। ऐसे समय में जबकि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष उम्मीदवारों के बराबर आ चुकी हैं, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना – तीनों ही रक्षा सेनाओं में ऑफिसर के तौर पर भर्ती का एक और विकल्प उच्चतम न्यायालय के हाल ही में केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को दिये गये आदेश के चलते खुल गया है। इस आदेश के अनुपालन में यूपीएससी ने भारतीय वायु सेना समेत तीनों ही सेनाओं में 12वीं के बाद इंट्री के विकल्प देने वाली एनडीए परीक्षा में महिलाओं से आवेदन 24 सितंबर 2021 से आमंत्रित किये है। इन भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख आज, 8 अक्टूबर 2021 को है। आवेदन की इच्छुक महिला उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर दिये गये फॉर्म से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी इस लिंक से देखें।
वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
यूपीएससी द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में आवेदन के इच्छुक महिला उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। हालांकि, भारतीय वायु सेना में इंट्री के लिए महिला उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
यूपीएससी द्वारा एनडीए (2) परीक्षा 2021 का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना है। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय के सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू राउंड और मेडिकल परीक्षण चरणों के लिए आमंत्रित किया जाता है। एसएसबी के चरणों में प्रदर्शन के आधार पर सफल महिला उम्मीदवारों को उनकी मेरिट और उनके भारतीय वायु सेना के चयन के अनुसार तीन वर्षों की अकादमिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें उत्तीर्ण अर्थात पास आउट होने वाले वायु सेना कैडेटों को उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा बीटेक डिग्री / बीएससी / बीएससी (कंप्यूटर) की डिग्री दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – IAF Airmen Recruitment: जानें वायु सैनिक की नौकरी के लिए योग्यता मानंदड, ग्रुप एक्स एवं ग्रुप वाई
इसके बाद उड़ान या नॉन-टेक्निकल ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए कैडेटों को वायु सेना अकादमी, हैदराबाद भेजा जाएगा और वायु सेना कैडेट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल ब्रांच) को वायु सेना तकनीकी कॉलेज, बैंगलूरू भेजा जाएगा। वायु सेना कैडेटों को सम्बन्धित एकेडेमी एक या डेढ़ वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद कैडेटों को भारतीय वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर के तौर पर स्थायी कमीशन (नियुक्ति) दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी :विभिन्न विभागों में 5.5 लाख पद खाली
उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी :विभिन्न विभागों में 5.5 लाख पद खाली
छात्रों का दावा : शिक्षकों के 1.90 लाख समूह ‘ग’ के 1लाख पद रिक्त
प्रयागराज: प्रदेश में विभिन्न विभागों में 5.5 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जारी आंदोलन में तेजी पकड़ ली है प्रदेश में वर्तमान में 21.50 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद है और प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में दिए गए आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 16 लाख कर्मचारी इस समय कार्यरत है ऐसे में 5.5लाख पद रिक्त पड़े हैं रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।
प्रतियोगिताओं का दावा है की बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 126038 पद रिक्त है इसमें 68500 शिक्षक भर्ती में न्यायालय में लंबित 22000 शेष बचे पद शामिल नहीं है इन्हें शामिल करने पर यह संख्या 148038 हो जाएगी। इसके अलावा जूनियर परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2016 में बीपीएड शिक्षकों के 32022 पदों के विज्ञापन, जूनियर परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान संवर्ग में वर्ष 2013 में शिक्षकों के 29334 पदों में से तकरीबन 8,000 पदों पर लंबित भर्ती और प्रबंधकीय जूनियर हाई स्कूल में भी चल रही भर्ती प्रक्रिया के अतिरिक्त 3000 से अधिक पदों को जोड़ लिया जाए तो शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 1.90 लाख के आसपास पहुंच रही है। इसके अलावा संस्कृत और उर्दू शिक्षण संस्थाओं में तकरीबन रिक्त है। माध्यमिक विद्यालय (प्रबंधकीय व राजकीय) में 27000 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है लेकिन अभी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 8 हजार से से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन तैयार है और एलटी 2018 की भर्ती में भी कंप्यूटर विज्ञान व गणित के 4000 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 2019 में ही टीजीटी पीजीटी व प्रधानाचार्य के यह तकरीबन 40000 पदों का अधियाचन चयन बोर्ड को प्राप्त हो चुका है। जिसमें तकरीबन 15000 पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही है इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खत्म किए गए तदर्थ शिक्षकों को के एवज में भी नियमित भर्ती की जाने हैं। तदर्थ शिक्षकों की संख्या तकरीबन 34000 है हाल में चयन बोर्ड द्वारा सर्वे कराया गया है लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।
यूपी में बहुत जल्द ही होने वाला है इन पांच बड़ी भर्तियों का एलान, यहां से पढ़ें पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले नौजवानों का सपना अब बहुत ही जल्द साकार हो सकता है। अनुमान है कि प्रदेश में इन पांच विभागों द्वारा हजारों की संख्या में भर्ती आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में जल्द ही करीबन एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां निकाली जा सकती हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जल्द ही कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की शुरुआत की जा सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि यूपीपीआरपीबी राज्य करीब 25,000 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती कराए जाने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है।
यूपी होमगार्ड सिपाही
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश के होमगार्ड विभाग में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 1,18,348 है । लेकिन अभी तकरीबन 86,000 पदों पर ही कर्मचारियों की नियुक्ति है। ऐसे में लगभग 30,000 पद वर्तमान में रिक्त पड़े है। ताजा जानकारी के अनुसार सरकार जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर सकती है। ऐसे में इस भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
यूपी राजस्व लेखपाल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जल्द ही यूपी में राजस्व लेखपाल के 7,889 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए आयोग को प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। पीईटी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी आगामी परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यूपीएसएसएससी के जरिए प्रदेशभर में 9,212 स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समान योग्यताओं वाले अन्य पदों पर भर्तियां कराई जानी है।
कृषि विभाग
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य में कृषि प्राविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक व समान योग्यता वाले कुल 25,00 पदों पर भर्ती कराई जानी है। इसके लिए आयोग की ओर से फरवरी में परीक्षा आयोजित किए जाने की जानकारी साझा की गई है।
UPSSSC PET (LEKHPAL, VDO,OTHER GROUP C EXAM) ADVERTISEMENT RELEASED FINAL SUBMISSION LAST DATE 21 JUNE 2021, FIR ADVERTISEMENT CLICK HERE
About Exam :
Candidates who applied online will be called for examination. The dates of examination will be notified soon.
PET PET ADVERTISEMENT UPSSSC DOWNLOAD
Nowadays Competition Level become very high so Competitive Exams gets too tougher. Candidates facing critical problem of “What to prepare” and “How to prepare” to give their best in their exams. So, here we are providing the latest Syllabus & Exam Pattern.
Pa
Selection Process :
- Written Exam (Pre & Mains)
Primary Eligibility Test Pattern :
Exam Pattern for the Written Exam is as Follows:-
- Exam Will be Offline Objective Type.
- The Preliminary Exam Will be of 100 Marks / Questions.
- The Time Duration of Pre Exam Will be 02 Hrs. (120 Minutes).
- Questions Standard of Pre Exam Will be Intermediate Level.
- There Will be a Negative Marking of 0.25 (1/4) Marks.
- In this, questions based on general knowledge and science, Hindi and unread passage based questions, elementary mathematics, logical ability, analysis of statistics and graphs will be asked.
- PET PET ADVERTISEMENT UPSSSC DOWNLOAD
- परीक्षा ऑफ़लाइन प्रकार होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों / प्रश्नों की होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा का समय अवधि 02 घंटे होगा। (120 मिनट)।
- प्रारंभिक परीक्षा के मानक इंटरमीडिएट स्तर के होंगे।
- 0.25 (1/4) मार्क्स का एक नकारात्मक अंकन होगा।
- इसमे सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान, सांय हिंदी एवं अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न, प्रारंभिक गणित, तार्किक योग्यता, आंकड़े एवं ग्राफ के विश्लेषण पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।
Name Of Exam | Preliminary Eligibility Test |
Type Of Pre Exam | Offline |
After Pre Exam | Mains Exam |
Type Of Mains Exam | Online |
Pre Exam Questions Standard | Intermediate Level |
Pre Exam Questions | 100 Questions |
Pre Exam Marks | 100 Marks |
Pre Exam Timing | 02 Hrs. ( 120 Minutes ) |
Pre Exam Negative Marking | 0.25 Marking |
Pre Exam Subjects | General Knowledge Science General Hindi & Unseen Passage Elementary Mathematics Reasoning Figures & Graph |
यूपी व उत्तराखंड में इस साल सेना की 10 भर्ती रैलियां, दोनों राज्यों के आठ लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका: जानिए, कहां कब होगी भर्ती रैली
निराश युवकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों भरा होगा। सेना इस वित्तीय वर्ष में यूपी व उत्तराखंड में 10 भर्ती रैलियां आयोजित करेगी। इनमें से सात यूपी और तीन उत्तराखंड में होंगी। इस बार महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली की संभावित तिथि भी तय कर दी गई है। यूपी व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती लखनऊ में 12 से 20 सितंबर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने यूपी व उत्तराखंड समेत देश के सभी 16 भर्ती जोन की साल में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए तिथि और स्थान तय कर दिए हैं।
सेना हर साल दो कैलेंडर में बांटकर भर्ती करती थी। छह महीने का पहला कैलेंडर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक, जबकि दूसरा कैलेंडर एक अक्टूबर से 31 मार्च तक होता था। पिछले साल कोरोना के कारण दोनों भर्ती कैलेंडरों की अधिकांश रैलियों को स्थगित करना पड़ा था। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर भी संशय बना रहा। इस बार सेना अधिक युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर देने के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है। सैनिक जीडी, ट्रेड्समैन, एसकेटी, सैनिक क्लर्क जैसे पदों की भर्ती के लिए सभी राज्यों के जोनल मुख्यालयों को सेना मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया है। यूपी व उत्तराखंड मुख्यालय लखनऊ को भी 10 भर्ती रैली की तैयारियों के आदेश दिए गए हैं। हर सेना भर्ती कार्यालय अपने अधीन आने वाले 13 से 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए तय स्थान पर रैली आयोजित करेगा। सेना की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र इसी माध्यम से भेजे जाएंगे। भर्ती मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के करीब आठ लाख अभ्यर्थी आनलाइन भर्ती रैली के लिए आवेदन करेंगे। पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क कर अब संबंधित सेना भर्ती कार्यालय अपनी रैलियों को आयोजित करने की तैयारी करेंगे।
7th PAY COMMISSION SALARY MATRIX – सातवें वेतन आयोग के लगने पर कितनी बनेगी सैलरी, सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का गणित समझें – Calculation FORMULA
7th Pay Commission Salary Matrix – सातवें वेतन आयोग के लगने पर कितनी बनेगी सैलरी, सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का गणित समझें – Calculation Formula
🔴 सरकारी कर्मचारी ऐसे कैलकुलेट करें अपनी सैलरी –
बेसिक+डीए+एचआरए-एनपीएस एवं इंश्योरेंस= सैलरी
🔴 Govt Employee Salary Calculation Formula –
Basic + DA + HRA-NPS and Insurance = Salary
🔴 ये केल्कुलेशन शीट छठवें से सातवें वेतनमान की।
बेसिक+डीए+एचआरए-एनपीएस एवं इंश्योरेंस= सेलरी
🔴 Up Govt Salary Calculation
🔴 प्राथमिक शिक्षकों का वेतन ऐसे निकालें