एक कमरे में संचालित जिले के 17 प्राइमरी स्कूल होंगे बंद, देखें सूची

बरेली: एक कमरे या बरामदे में संचालित 17 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का आसपास चल रहे स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा। शिक्षकों को भी समायोजित कर दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के स्कूलों की हालत बेहद खराब है। 13 स्कूल ऐसे हैं जो एक कमरे या सिर्फ बरामदे में चल रहे हैं। चार स्कूलों प्राथमिक स्कूल संदल खां 2, प्राइमरी स्कूल गढ़ैया 2, प्राइमरी स्कूल लोधी राजपूत और प्राइमरी स्कूल माधोबाड़ी भवनविहीन हो चुके हैं।

कुल 17 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। बच्चों की संख्या भी बेहद कम है। इन स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही होती है।

इससे विभाग की छवि भी खराब होती है। आखिर शासन ने ऐसे स्कूलों को बंद करने का फैसला ले डाला। सभी जिलों से ऐसे स्कूलों को बंद करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे।

बरेली से प्रस्ताव तैयार होकर चला गया है।

एक महीने में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया : बीईओ नगर जोन टू अमन गुप्ता ने बताया, यह सभी 17 स्कूल किराए की इमारतों में चल रहे हैं। इनको आसपास के स्कूल में समायोजित कर दिया जाएगा।

इसका प्रस्ताव बन गया है। एक महीने में ही समायोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस आदेश से भवन मालिकों को राहत मिली है। वे भवन खाली कराने को प्रयासरत थे।


बंद होने वाले स्कूल निकटवर्ती स्कूल

गुद्दड़बाग प्रथम कोहाड़ापीर

गुद्दड़बाग द्वितीय कोहाड़ापीर

बाजार संदल खां 1 बाजार संदल खां 2

चौपला मॉडल किशोर बाजार

गढैया 1 उप्रावि आईवीआरआई

गढैया 2 बिहारीपुर

जखीरा बाजार संदल खां

जकाती चौधरी मोहल्ला

कन्हैया टोला बिहारीपुर

ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर

किशोर बाजार मॉडल किशोर बाजार

कुंवरपुर 1 बिहारीपुर

लोधी राजपूत कालीबाड़ी

माधोबाड़ी गंगापुर

मलूकपुर बाजार संदल खां 1

सहसवानी टोला बाजजती

मढीनाथ सिठौरा

यूपी की शान बना बरेली का परिषदीय स्कूल, 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए, 👏📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त📕👏

Superb! 👌👌 बरेली का परिषदीय विद्यालय “जसौली” 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए,📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त 📕👏


प्राइवेट स्कूलों की महंगी पढ़ाई और आधुनिक सुविधाओं के बीच अगर बेसिक शिक्षा परिषद के किसी स्कूल में एडमिशन के लिए पेरेंट्स को सांसद, विधायक, प्रशासनिक अफसरों तक का जुगाड़ लगाना पड़े तो यही समझा जाएगा कि देश वाकई बदल रहा है. ये बदलाव बरेली में बेसिक शिक्षा परिषद के एक स्कूल की वजह से है, जो अपनी खूबियों की वजह से प्रदेश में भी विशेष होने का गौरव हासिल कर रहा है.

कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद जब यह विशेष स्कूल खुला तो यहां एडमिशन की होड़ लग गई. यहां एडमिशन के लिए परेंट्स सांसद, विधायक, मेयर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के यहां से सिफारिशी पत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके चलते यह स्कूल प्रदेश ही नहीं शायद देशभर के परिषदीय स्कूलों में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला स्कूल बन गया है. यहां नए सत्र में छात्रों की संख्या 1700 का आंकड़ा छूने वाली है.


22 एसी लगे हैं स्कूल में बरेली के कंपोजिट विद्यालय जसोली

को विशेष बनाया है शहर के ही एक उद्योगपति मारिया ग्रुप के चेयरमैन शकील ने. उन्होंने दो साल पहले इस स्कूल को अपने स्तर से ही हॉलैंड के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर संवारने का संकल्प लिया था, इस स्कूल का पूरा परिसर ही टाइल्स से सज चुका है. हर क्लास की दीवारों और फर्श पर अलग-अलग रंग और डिजाइन के टाइल्स लगाए गए हैं. इस स्कूल में 22 एसी लगाए गए हैं.

चाहिए 51 टीचर्स

यहां अभी कुल छात्र संख्या 1660 है और इनके लिए टीचिंग स्टाफ है मात्र आठ. इनमें भी दो अनुदेशक है. स्कूल, के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि आरटीई के तहत मानक निर्धारित किए गए हैं. इस मानक के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 30 स्टूडेंट्स पर एक टीचर तो उच्च प्राथमिक स्तर पर 35 बच्चों पर एक टीचर होना अनिवार्य है. ऐसे में यहां 51 टीचर होने चाहिए.

दो पाली में चल रहा स्कूल

छात्र संख्या अधिक होने से इस स्कूल को दो पालियों में चलाना पड़ रहा है. स्कूल के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि उनके पास 16 क्लास रूम्स है. इनमें अधिकतम 800 बच्चों तक को ही बिठाया जा सकता है. इसके चलते ही स्कूल को दो पलियों में चलाना पड़ रहा है.

लौटाए जा रहे हैं पेरेंट्स

स्कूल में एडमिशन के लिए परेंट्स में भारी उत्साह है. यहां अभी भी रोज 20 से अधिक परेंट्स बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंचते है. स्कूल में पहले ही बच्चों की संख्या अधिक होने से हेड टीचर को इन पेरेंट्स से हाथ जोड़ने पड़ते हैं. वह हाथ जोड़कर इन परेंट्स से एडमिशन के लिए मना करते हैं.

BAREILLY: कंपोजिट ग्रांट के बिल में घपला करने वाले 4 बेसिक शिक्षक निलंबित, बिलों में ओवर राइटिंग करने वालों पर गिरी गाज

BAREILLY: कंपोजिट ग्रांट के बिल में घपला करने वाले 4 बेसिक शिक्षक निलंबित, बिलों में ओवर राइटिंग करने वालों पर गिरी गाज

BAREILLY : प्रेरणा पर हाजिरी से मुक्ति, लेकिन भरना होगा कायाकल्प का विकल्प, बेस्ट शिक्षकों का डर खत्म करने के लिए लिया गया फैसला


प्रेरणा पर हाजिरी से मुक्ति, लेकिन भरना होगा कायाकल्प का विकल्प

Bareilly : बाल विज्ञानियों का प्रेरक प्रयास 👏👏👏👏

बाल विज्ञानियों का प्रेरक प्रयास 👏👏👏👏

संकलन: गाँव का अंग्रेजी विद्यालय 

बरेली : अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 07 जनवरी तक का अवकाश घोषित, अध्यापक रहेंगे उपस्थित

बरेली में 3 सत्यापन के उपरांत नवनियुक्त के वेतन भुगतान का आदेश जारी

बरेली में 3 सत्यापन के उपरांत नवनियुक्त के वेतन भुगतान का आदेश जारी

 

बरेली में 3 सत्यापन के उपरांत नवनियुक्त के वेतन भुगतान का आदेश जारी
बरेली में 3 सत्यापन के उपरांत नवनियुक्त के वेतन भुगतान का आदेश जारी

 

सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपना 26 एस चेक करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बरेली ने जारी किया आदेश देखें👇

सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपना 26 एस चेक करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बरेली ने जारी किया आदेश देखें👇
सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपना 26 एस चेक करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बरेली ने जारी किया आदेश देखें🖕