मानव संपदा पर आप सभी लोग इस प्रकार ले सकते हैं ऑनलाइन अवकाश

मानव संपदा पर आप सभी लोग ऑनलाइन छुट्टी ले सकते हैं, ऑनलाइन छुट्टी लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है,

मानव संपदा ऑनलाइन अवकाश

सबसे पहले आप उपरोक्त लिंक पर जाकर आपको 2 आप्शन मिलेंगे, प्रथम Quick Search और द्वितीय Advance Search . आप इनमे से advance search पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया अपनाएंगे, department वाले कॉलम में basic education सेलेक्ट करेंगे, दुसरे कॉलम में DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION सेलेक्ट करेंगे, पोस्टिंग DISTRICT में तैनाती जिला सेलेक्ट करेंगे,, सर्च क्राइटेरिया में BY EMPLOYEE NAME सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद लास्ट कॉलम में अपना नाम डालेंगे, और VIEW REPORT पर क्लिक कर देंगे.

इसके बाद आपकी डिटेल आ जायेगी, यहीं पर आपका 5 या 6 अंक का ID लिखा होगा उसको नोट कर लें. इस के बाद आप इस लिंक पर जाएँ

http://ehrms.upsdc.gov.in/ और eHRMS Login पर जाकर सीधा forget password पर क्लिक करें और स्टेट में उत्तर प्रदेश, department में directorate of basic education सेलेक्ट करें, फिर अपना ID डालें, और सबमिट कर दें..आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आयेगा, उसको नोट कर लें,,

अब दोबारा से eHRMS login वाले पेज को खोलें और उसमे सभी कॉलम में सूचनाएं दर्ज करें, और स्टेट में उत्तर प्रदेश, department में directorate of basic education सेलेक्ट करें, फिर अपना ID डालें, पासवर्ड डालें, कैप्चा कोड डालें और login पर क्लिक कर दें……अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसको सम्बंधित बॉक्स में डालें, आपकी ID खुलते ही आपसे दोबारा से पासवर्ड मांगेगा, उस पासवर्ड को डालकर आप फिर अपना नया पासवर्ड डालें, कन्फर्म पासवर्ड भी डालें, और सबमिट कर दें, अब आपकी ID पूर्णतया खुल जायेगी….

इसके बाद आप ONLINE LEAVE पर क्लिक करें, फिर APPLY LEAVE पर क्लिक करें, सबसे पहले SELECT REPORTING OFFICER पर क्लिक करें, और अपने अधिकारी की डिटेल भरके क्र सबमिट या अपडेट कर दें, ONLINE SERVICE में LEAVE सेलेक्ट करें, राज्य में UTTAR PRADESH, जनपद में अपना जिला, OFFICE में BEO office name या BSA ( जो भी APPLICABLE हो ) को सेलेक्ट करें DESIGNATION में BLOCK EDUCATION OFFICER / DISTRICT EDUCATION OFFICER BASIC या जो भी हो सेलेक्ट करें, और लास्ट कोम्लुमं में रिपोर्टिंग officer में अपने अधिकारी का नाम सेलेक्ट कर के SAVE पर क्लिक कर दें….

अब छुट्टी के लिए apply करें…छुट्टी का प्रकार सलेक्ट करें, कब से कब तक छुट्टी पर रहना है उसकी डेट डालें, छुट्टी का कारण डालें, छुट्टी में आप कहाँ रहेंगे वहाँ का पता लिखें, और एक एप्लीकेशन अपलोड करें, और सबमिट कर दें….सफलता पूर्वक सबमिट होते ही आपके पास एक SMS आ जायेगा कि आपकी छुट्टी लिख ली गयी है,..इसके बाद आप और भी सेवायें देख सकते हैं…..धन्यवाद..आपका दिन शुभ हो….

नोट- आप जितनी बार भी इस ID को लॉगिन करेंगे, उतनी बार आपको OTP आएगा, उस OTP को सबमिट करने के बाद ही आप ID खोल सकेंगे।

फतेहपुर :- नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन आदेश के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी किया मांग पत्र

बलिया :- ARP चयन परीक्षा बहिष्कार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परियोजना अधिकारी को लिखा पत्र

बलिया:- ARP चयन परीक्षा बहिष्कार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परियोजना अधिकारी को लिखा पत्र

68500 शिक्षक भर्ती में जनपद वार अवशेष पदों की संख्या देखें👇

68500 शिक्षक भर्ती में जनपदवार अवशेष पदों की संख्या, देखें

सहायक अध्यापक भर्ती 68500 में ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें👇

http://upbasiceduboard.gov.in/
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 में पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण 09 अभ्यर्थी एवं रिट याचिका संख्या 4714/2019 सुमित ब
अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 08.05.2019 के अनुपालन में वाह्य प्रदेश के अभ्यर्थियों की
नियुक्ति हेतु ऑनलाइन प्रणाली, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज

/http://upbasiceduboard.gov.in/

69000 SHIKSHAK BHARTI : कट- आफ मामले की सुनवाई काज लिस्ट जारी अगली सुनवाई 4 दिसंबर को

विशाल-सूची के- 69000-शिक्षक-भर्ती-कटौती-मामलों से जारी सुनवाई-ऑन-4-दिसंबर

68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण के उपरांत अवशेष रिक्त पदों की स्थिति, डाउनलोड करें रिक्त पदों की सूची

मैं यह नहीं जानता हूं कि इस घटना के बारे में क्या कहूं क्या लिखा है कि कम से कम बेटियों को गोडसे बनने का वक्त आ गया है गांधी बनेंगे तो सरेआम फूंक दी जाएगी

#RIPPriyankaReddy#Priyanka#Priyankareddy

RIPPriyankaReddy….

एक युवा कर्मठ पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी। तेलंगाना की युवती जो रात नौ बजे अपनी ड्यूटी से वापस आ रही है। स्कूटी पंचर देख, अपनी बहन को फोन करके कहती है…स्कूटी खराब है, डर लग रहा है। बहन, उस जगह से हटने और कैब लेने के लिए कहती है। कुछ देर में प्रियंका फिर अपनी बहन को फोन करके कहती हैः कुछ लोग मदद के लिए आए हैं। मैं देखती हूं।

छोटी बहन वापस फोन लगाती है…फोन स्विचऑफ….अनर्थ की आशंका और यह शंका-आशंका अब प्रियंका की बहन और उनके परिवार के लिए जीवन भर का झुलसता दर्द है। अब वे रोज उस दर्द की आग को महसूस करेंगे जिसमें उनकी होनहार-काबिल-सुंदर-डॉक्टर बहना-बिटिया का सामूहिक बालात्कार कर जिंदा जला दिया गया। हम हर बार शोक मनाते हैं….मोम्बत्तियां जलाते हैं…ट्विटर पर हैशटेग को टॉप ट्रेंड कराते हैं….सोशल पर रोते हैं…चिल्लाते हैं ….फिर अपने-अपने दायरे में सिमट जाते हैं। इस बार हैशटेग बदल ही जाना चाहिए….हमेशा के लिए…हमें अपने ‘समाज को ही रेस्ट इन पीस’ लिख देना चाहिए। जाए किसी ‘कब्र में दफन’ हो जाए।

सोचिए ना, एक पढ़ी-लिखी काबिल युवती सिर्फ स्कूटी पंचर होने से डरने लगती है….क्यों….हम सब समाज में रह रहे हैं।
सोचिए ना, कुछ लोगों का समूह मदद के लिए आता है, वह विश्वास में आ जाती है…क्यों…हम सब समाज में रह रहे हैं ना।
कुछ लोगों का वह समूह दरिंदगी की हर हद पार करता है….क्यों….फिर वही हम समाज में ही रह रहे हैं ना।

यह समाज, यह समूह किस काम का…क्यों ना इसे दफना दिया जाए। रेस्ट इन पीस कहकर…क्योंकि आज फिर जब हम सब मातम मना रहे हैं….हमारे ही देश में…हमारे ही प्रदेश में…हमारे ही शहर में…हमारे ही समाज में….किसी और काबिल प्रियंका के शरीर पर दुर्दांत रूप से कब्जा कर उसे जिंदा आग के हवाले किए जा रहा होगा….सच #RIP_समाज…कम से कम तुम्हारे होने का भ्रम तो खत्म हो।

ईश्वर से प्रार्थना और भारत सरकार से अनुरोध है उन हैवान दरिंदों को उसी तरह जिंदा जला दिया जाए | #RIPPriyankaReddy 

Mid day meal :- काम एक पर वेतन में भारी अंतर, कहीं रसोइयों को 10000 तो कहीं 1000 आखिर ऐसा क्यों?

Mid day meal :- काम एक पर वेतन में भारी अंतर, कहीं रसोइयों को 10000 तो कहीं 1000 आखिर ऐसा क्यों?

एक माह में करें सुधार नहीं तो सेवा समाप्त: अपर मुख्य सचिव का अनुदेशकों को स्पष्ट आदेश

एक माह में करें सुधार नहीं तो सेवा समाप्त: अपर मुख्य सचिव का अनुदेशकों को स्पष्ट आदेश