UDISE PLUS – स्टूडेंट Data को कैसे भरे पोर्टल को कैसे लॉगिन करें, Student Data फीड करते समय सावधानी जानने के लिए क्लिक करें

महानिदेशक जी द्वारा हाल ही मे हुये यूट्यूब सेशन के द्वारा Udise plus पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा जल्द से जल्द भरा जाना/संशोधित किया जाना है.
विनोद जी द्वारा बहुत ही आसान तरीके से बताया गया है की आप स्टूडेंट Data को कैसे भरे पोर्टल को कैसे लॉगिन करें, Student Data फीड करते समय क्या -क्या सावधानिया रखना है l
SDMS -STUDENT DATA MANAGEMENT SYSTEM के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी इस वीडियो मे.
इसे प्रत्येक विद्यालय तक अवश्य पहुचाय |


https://www.youtube.com/watch?v=sZfzI4IQfnU

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में।

पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता सूची तैयार कर प्रकाशित करने की अंतिम तिथि पुनः बढ़ाए जाने का आदेश जारी

पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता सूची तैयार कर प्रकाशित करने की अंतिम तिथि पुनः बढ़ाए जाने का आदेश जारी

बेसिक शिक्षा विभाग– बेसिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2023

बेसिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2023

निपुण विद्यालय निर्माण हेतु 10 पॉइंट टूलकिट देखें

निपुण विद्यालय निर्माण हेतु 10 पॉइंट टूलकिट देखें

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र / मूल्यांकन केन्द्र एवं संकलन केन्द्रों पर कार्य करने वालें प्रधानाचार्यों / शिक्षकों / तृतीय श्रेणी / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र / मूल्यांकन केन्द्र एवं संकलन केन्द्रों पर कार्य करने वालें प्रधानाचार्यों / शिक्षकों / तृतीय श्रेणी / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

कक्ष निरीक्षक :- ₹ 96 प्रतिदिन

केंद्र व्यवस्थापक :- ₹ 160 प्रतिदिन

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक :- ₹ 106 प्रतिदिन

प्रति अभ्यर्थी से 15 लाख रुपए लेकर हैक किया गया KVS एग्जाम का पेपर

प्रति अभ्यर्थी से 15 लाख रुपए लेकर हैक किया गया KVS एग्जाम का पेपर

UP BOARDEXAM:- केंद्र व्यवस्थापक की गलती की सजा, कक्ष निरीक्षक को…….. आनन-फानन में शिक्षिका को किया सस्पेंड, शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन जारी कर दर्ज कराया विरोध

UP BOARDEXAM:- केंद्र व्यवस्थापक की गलती की सजा, कक्ष निरीक्षक को……..

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र व्यवस्थापक द्वारा प्राप्त लिफाफे के ऊपर हिंदी विषय अंकित था, यह सूचना केंद्र व्यवस्थापक द्वारा नहीं दी गई कि हिंदी और साहित्यिक हिंदी अलग-अलग विषय हैं और ना ही उन्हें अलग-अलग लिफाफे में कक्षा कक्ष तक पहुंचाया गया, जानकारी के अभाव में कक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र वितरित किया गया, कक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों ने भी किसी तरह का विरोध दर्ज नहीं कराया……..

आपको बता दें प्राथमिक शिक्षकों की यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा से 1 दिन पहले बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाई जाती है जिसकी ना तो किसी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है और ना ही शिक्षकों की स्थिति के बारे में जिक्र किया जाता है अर्थात हम यह कह सकते हैं कि उनकी जबरदस्ती ड्यूटी लगा दी जाती है

तत्पश्चात कुछ दिनों बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को निलंबित किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ तब जाकर जानकारी हुई कि उस कक्षा कक्ष में हिंदी एवं साहित्यिक हिंदी दो प्रकार के पेपर दिए जाने थे परंतु केंद्र व्यवस्थापक द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही की पूरी जिम्मेदारी कक्ष निरीक्षकों पर थोप दी गई एवं अपनी लापरवाही को शिक्षकों को दंडित कर अपने को बरी कर लिया गया जिसके विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर द्वारा ज्ञापन जारी कर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई

विश्वविद्यालयों से निकल रही बेरोजगारों की फौज, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में खुलासा

विश्वविद्यालयों से निकल रही बेरोजगारों की फौज, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में खुलासा

2014 से 2020 तक उच्च शिक्षा के परिणामों के ऑडिट के आधार पर जारी की रिपोर्ट

प्रयागराज  । उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों से बेरोजगारों की फौज निकल रही है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा – 1) बीके मोहंती ने शुक्रवार को ‘उच्च शिक्षा के परिणामों की निष्पादन लेखा परीक्षा’ पर रिपोर्ट मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की। बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के साथ इनसे संबद्ध दस महाविद्यालयों के विस्तृत लेखा परीक्षा में यह बात सामने आई कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं रोजगार की दौड़ में पीछे रह जा रहे हैं।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2016 से 2020 तक चार सत्रों में कुल 42 रोजगार मेला लगाए गए और 781 छात्रों का चयन हुआ। वहीं लखनऊ विवि में 13 रोजगार मेलों में 2692 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। नमूना जांच से यह साफ हुआ कि राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट की संस्कृति नहीं है। यही स्थित दूसरे विश्वविद्यालयों की भी है। 

पांच साल में चार लाख घट गई छात्रों की संख्या

प्रयागराज । प्रदेश के 18 राज्य विवि, 170 राजकीय महाविद्यालय, 331 अशासकीय सहायता प्राप्त और 6682 निजी महाविद्यालयों में 2015-16 में छात्र-छात्राओं की संख्या 94.88 लाख थी जो 2019-20 में घटकर 90.61 लाख हो गई। प्रति महाविद्यालय औसत नामांकन 2015-16 में 1830 से घटकर 2019-20 में 1261 रह गया।

सरकारी व निजी कॉलेजों में फीस का बड़ा अंतर

लखनऊ और काशी विद्यापीठ विवि द्वारा उनसे संबद्ध निजी महाविद्यालयों के शुल्क संरचना का अनुमोदन नहीं होने से राज्य विवि व सरकारी कॉलेजों की तुलना में निजी कॉलेजों की फीस में काफी अंतर था। कई पाठ्यक्रमों में तीन गुना तक फीस वसूली जा रही है।

मानकविहीन कॉलेजों को दे दी मान्यता

प्रयागराज । विश्वविद्यालयों ने मानक पूरा नहीं करने वाले निजी महाविद्यालयों को मान्यता दे दी। काशी विद्यापीठ के 28 निजी महाविद्यालयों में से 18 संबद्धता के चार से 29 प्रतिशत मानक पूरा नहीं करते।

शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर सपा का बहिर्गमन, विधान परिषद में लगातार दूसरे दिन शिक्षा मित्रों का मामला उठा।

शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर सपा का बहिर्गमन, विधान परिषद में लगातार दूसरे दिन शिक्षा मित्रों का मामला उठा।.

लखनऊ । विधान परिषद में लगातार दूसरे दिन शिक्षा मित्रों का मामला उठा। सपा ने शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने तथा सहायक अध्यापक के पद पर उनकी नियुक्ति करने की मांग की। जवाब में सरकार जब सपा के कार्यकाल में शिक्षा मित्रों के साथ हुए बर्ताव की बात कही तो सपा सदस्यों ने शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाकर सदन से बहिर्गमन कर दिया।

शुक्रवार को प्रश्नकाल में सपा के डा. मानसिंह यादव ने सरकार से सवाल किया कि शिक्षा मित्रों के मानदेय में वृद्धि की कोई कार्ययोजना है ? जवाब में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 20 सितम्बर 2017 को जारी शासनादेश के तहत शिक्षा मित्रों को 10,000 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। इस पर पूरक प्रश्न करते हुए मान सिंह यादव ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने ही समान कार्य के समान वेतन की व्यवस्था दे रखी है लिहाजा शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाए।


सपा के ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को उनके बाबा कल्याण सिंह द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में शिक्षा मित्रों की बहाली किए जाने की दुहाई देते हुए इस मामले में सदन में घोषणा करने की मांग की। इस पर संदीप सिंह ने कहा कि सपा के शासन काल में शिक्षा मित्रों का मानदेय मात्र 3500 रुपये था। भाजपा सरकार ने ही मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये किया है।