CTET 2021 संबंधी बड़ी खबर : ऑनलाइन मॉड (Online Mode) में होगी परीक्षा, परीक्षा पैटर्न भी बदला, देखें CBSE का नोटिस



🔴CTET पाठ्यक्रम,परीक्षा माध्यम में बदलाव को भी मंजूरी।
🔴CTET हेतु आवेदन सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह से लिए जाएंगे ।
🔴परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी
Online Mode, NEP(NTA)


सीटीईटी परीक्षा में बड़ा बदलाव,होगी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़े बदलाव हो रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि सीटेट 2021 का पैटर्न भी अलग होगा। साथ ही ऑफलाइन मोड पर परीक्षा नहीं ली जाएगी।सीबीएसई सीटीईटी में जो बदलाव किये जा रहे हैं वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि एनईपी में रटने वाली पढ़ाई खत्म करने की प्रावधान बनाया गया है। इसी अनुसार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के सिलेबस (CTET SYllabus 2021) और क्वेश्चन पेपर पैटर्न में बदलाव किये जा रहे हैं।अब सीटीईटी सिलेबस और सवाल इस तरह होंगे जिसमें अभ्यर्थियों के तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज परखी जा सके। कैंडिडेट्स नया सीटेट पैटर्न समझ सकें, इसके लिए सीबीएसई नये सैंपल पेपर्स और ब्लूप्रिंट्स भी जारी करेगा।

होगी ऑनलाइन एग्जाम : दूसरा बड़ा बदलाव सीटेट आयोजित करने के मोड को लेकर किया जा रहा है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी। बोर्ड का कहना है कि इससे आने वाले शिक्षक कंप्यूटर और इंटरनेट फ्रेंडली भी हो सकेंगे। साथ ही ओएमआर शीट्स और प्रिंटेड क्वेश्चन पेपर्स न होने से बड़ी संख्या में कागज की बर्बादी भी रुकेगी।

दे सकेंगे मॉक टेस्ट: सीटेट एग्जाम के नये पैटर्न से अभ्यर्थियों को वाकिफ करने के लिए सीबीएसई हर जिले में फैसिलिटेशन सेंटर भी बनायेगा। इन सुविधा केंद्रों पर सीईटी ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।अगले सीटेट एग्जाम 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने का शेड्यूल जल्द ही सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा।

7th Pay COMMISSION: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने Basic Pay बढ़ाने को लेकर कही ये बात

7th Pay Commission latest news today: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक पे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. जानिए राज्य सभा में वित्त राज्य मंत्री ने क्या कहा है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार Basic Pay बढ़ाने को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest News Today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से 28 परसेंट महंगाई भत्ता देने की खुशखबरी के बाद कर्मचारियों को एक बड़ा झटका दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी बढ़ाने पर विचार से इनकार कर दिया है. यानी अब यह साफ हो गया है कि कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

सरकार ने कही ये बात


28 जुलाई को राज्य सभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना पर कोई विचार नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए समान रूप से केवल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर में वेतन निर्धारण के उद्देश्य से लागू किया गया था.

मंथली बेसिक पे बढ़ाने पर विचार

वित्त राज्य मंत्री संसद में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी में एक सवाल पूछा गया था कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के अनुसार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की बहाली के बाद क्या केंद्र सरकार अब कर्मचारियों का मंथली बेसिक पे बढ़ाने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है.


सितंबर में आएगी बढ़ी हुई सैलरी

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17 परसेंट DA मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2021 से इसे बढ़ाकर 28 परसेंट किया जा चुका है. सितंबर महीने की सैलरी में ये महंगाई भत्ता आएगा. जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, फिर जून 2020 में 3 परसेंट बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 परसेंट बढ़ा है. अब इन तीनों किस्तों का भुगतान होना है. लेकिन, कर्मचारियों को अभी जून 2021 के महंगाई भत्ते के डाटा का भी इंतजार है. यह डाटा जल्द जारी किया जा सकता है. AICPI के आंकड़ों की मानें तो 7th Pay Commission के तहत जून 2021 में महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होने जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो कुल DA बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. 31 परसेंट का भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होगा.


DA के साथ HRA भी बढ़ा

इतना ही नहीं, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्‍योंकि, महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है. दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो जाएगा. तो हाउस HRA को रिवाइज किया जाएगा. 1 जुलाई से डियरनेस अलाउंस बढ़कर 28 परसेंट हो चुका है, इसलिए HRA को भी रिवाइज करना जरूरी है.

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला
ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे

|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है –
1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिएbit.ly/PrernaLakshyaApp
2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_App
3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिएbit.ly/PrernaSaathi

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास होगा।

कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।

1. कक्षा 1-2: https://forms.gle/skqz8qdiaXUewk2E8
2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5
3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

मानव संपदा के लीव मॉड्यूल में किए जाने वाले परिवर्तन के संबंध में

मानव संपदा के लीव मॉड्यूल में किए जाने वाले परिवर्तन के संबंध में

यूपी बोर्ड रिजल्ट:- 31 जुलाई को जारी होगा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

UPboard रिजल्ट प्रकाशन के संबंध में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) का पत्र जारी–

कल दिनाँक 31/07/2021 को 3.30 pm पर जारी किया जाएगा ।

Website- www.upmsp.edu.in ,
www.upresults.nic.in

result

upboard2021

ब्रेकिंग न्यूज़:- महंगाई भत्ते पर तीन परसेंट की बढ़ोतरी निश्चित, जुलाई से ही कर्मचारियों को मिल सकता है महंगाई भत्ता का लाभ

PERIOD LEAVE: स्पेशल लीव के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान, महिला शिक्षकों को चाहिए तीन दिन की पीरियड लीव Three-day period leave

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने महिलाओं को तीन दिन की स्पेशल लीव (पीरियड लीव) के लिए मुहिम तेज कर दी है। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक कर तय किया है कि सभी स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथी पुरुष शिक्षकों से भी इस मुहिम में सहयोग लेंगे।
मानवीय आधार पर जरूरी है यह अवकाश
महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष वीथिका अमरनाथ ने कहा कि मानवीय आधार पर भी इस तरह का अवकाश दिया जाना चाहिए। कई निजी संस्थान पहले से इस तरह का अवकाश दे रहे हैं। इसकी वजह यह कि उन दिनों में महिलाओं की मानसिक और शारीरिक स्थिति सामान्य दिनों से अलग होती है। उन्हेंं पेट दर्द की समस्या बनी रहती है। ऐसे में डॉक्टर आराम की सलाह देते हैं जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे और गर्भ पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि स्पेशल लीव के लिए ट्विटर पर भी समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू की गई है। सोमवार को हैसटैग पीरियड लीव दिनभर टेंड करता रहा। कई बार यह टॉप फाइव में भी पहुंंचा। सभी लोग इस अभियान को समर्थन रहे रहैं। पिछले दिनों राज्य महिला आयोग सदस्य से मिलकर इस मामले को उठाया गया था। जल्द से दोबारा प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। विभाग के अधिकारियों से भी संगठन के सदस्य मिल रहे हैं जिससे बात को ऊपर तक पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया जाएगा।

बनाए जा सकते हैं विशेष उपबंध


संगठन की महामंत्री अपर्णा वाजपेई ने कहाकि संविधान के अनुच्छेद 15(3) और 42 के तहत राज्य कर्मचारियों, महिलाओं और युवतियों के कल्याण के लिए विशेष उपबंध बनाए जा सकते हैं। इस बाबत हुए वेबिनार में आशा शर्मा, ज्योति सिंह, श्रद्धा सिन्हा, अपर्णा वाजपेयी, ऋतु सिंह, कविता प्रगति, दीप्ति, दुर्गावती, रेखा अग्निहोत्री, पूनम यादव, प्रिया, इंदु शर्मा, कविता, यमुना आदि शामिल रहीं

CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट देखें Board 12th Exam Result 2021

CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट देखें 👇 Board 12th Exam Result 2021

रिजल्ट देखने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें।
.
Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2021-Link1

Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2021 -Link2

Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2021-Link3


http://cbseresults.nic.in/


📌 CBSE रोल नम्बर फाइंडर
👉 https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx

UP Board UPMSP 12th Result 2021 Updates: 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, यहां चेक करें मार्कशीट

Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 Date and Time LIVE Updates: ऐसा हो सकता है कि यूपीएमएसपी (UPMSP) दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के सभी परिणाम एक साथ एक ही दिन घोषित कर सकता है।

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 date LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट का इंताजर करीब 53 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं। बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट कल 31 जुलाई को जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर चुका है, अब रिजल्ट आना बाकी है। इस साल यूपी बोर्ड के एग्जाम नहीं हुए हैं इसलिए रिजल्ट वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर जारी किया जा रहा है। हाईस्‍कूल के स्टूडेंट्स के रोल नंबर की लिस्‍ट उनके स्‍कूलों को भेज दी गई है। सभी स्टूडेंट्स अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना रोल नंबर पता कर लें। ऑनलाइन रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।

UP BOARD 10th,12th Result 2021 link 

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 date LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट का इंताजर करीब 53 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं। बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट कल 31 जुलाई को जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए रोल नंबर चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर चुका है, अब रिजल्ट आना बाकी है। इस साल यूपी बोर्ड के एग्जाम नहीं हुए हैं इसलिए रिजल्ट वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर जारी किया जा रहा है। हाईस्‍कूल के स्टूडेंट्स के रोल नंबर की लिस्‍ट उनके स्‍कूलों को भेज दी गई है। सभी स्टूडेंट्स अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना रोल नंबर पता कर लें। ऑनलाइन रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।

http://UP Board 10th, 12th Result 2021 Updates: Check Herehttp://upresult.nic.in/