ट्रेजरी पहुंचने से पहले ही UPTET पर्चा लीक हो गया |UPTET paper leaked even before reaching Treasury

टीईटी का पेपर ट्रेजरी पहुंचने से पहले ही लीक हुआ है। अब यह पेपर कराने वाली एजेन्सी के किसी कर्मचारी ने किया या प्रिन्टिंग होते समय अंदर से अथवा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से लीक हुआ, इसकी जांच जारी है। अब तक की पड़ताल में तीन पुलिसकर्मी भी एसटीएफ की रडार पर हैं।




एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कई नम्बरों की कॉल डिटेल, लोकेशन व गिरफ्तार लोगों के पास मिले दस्तावेजों से कई जानकारियां हाथ लगी थी। इसके साथ ही सरगना सत्य प्रकाश पटेल के मोबाइल से मिली जानकारी पर पड़ताल काफी आगे बढ़ी। सोमवार दोपहर तक यही सामने आया कि पर्चा ट्रेजरी अथवा किसी परीक्षा केन्द्र से लीक नहीं हुआ। यह बात भी सही निकली कि शनिवार देर शाम तक कई अभ्यर्थियों को यह पर्चा और उसके उत्तर मिल गये थे। फिर कुछ लोगों ने ज्यादा लालच में ही इसे शनिवार देर रात और रविवार तड़के भी बेच लिया। बस, इसके बाद ही सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल हो गया था।एसटीएफ का कहना है कि झांसी के दो आरोपी और एक अन्य के हाथ लगते ही इस प्रकरण से पूरी तरह से पर्दा उठा जायेगा।

अयोध्या आए इन साल्वरों की तलाश तेज: वाराणसी में पकड़े गये संदीप वर्मा, रमेश और महेश चन्द्र ने एसटीएफ के सामने खुलासा किया कि अयोध्या स्थित आरबी एकेडेमी इंटर कालेज में रंजीत सिंह के स्थान पर अमन सिंह परीक्षा देने पहुंचा था। अमन साल्वर है जिसे 30 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। आशा बख्श भगवान सिंह डिग्री कालेज में अंकित कुमार के स्थान पर धर्मदास, राम सेवक इंटर कालेज में अनूप के स्थान पर संतोष कुमार, ग्रामर इंटर कालेज में प्रबल सिंह चौहान के स्थान पर अजीत वर्मा साल्वर परीक्षा देने पहुंचे थे। इन सबकी व्यवस्था रमेश कुमार ने की थी जो शाहजहांपुर स्थित मकरन सिंह इंटर कालेज में शिक्षक था।

सरकारी प्रेस, फिर भी निजी लोगों से छपवाते हैं पेपर

प्रयागराज। पेपर लीक के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) निरस्त कर दी गई पर अभी तक इसके मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके पीछे कौन लोग हैं, कहां से और कैसे पेपर लीक हो गया, इसकी अभी जांच चल रही है। अफसरों की मानें तो इस मामले में पेपर छापने की जिम्मेदारी उठाने वाले निजी प्रिंटिंग प्रेस की भूमिका संदिग्ध है। प्रिटिंग प्रेस की भूमिका पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं।

परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार मुआवजा दें : सपा

समाजवादी के फ्रंटल संगठनों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर्चा लीक होने और इसे रद्द किए जाने के लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठराया है। राज्यपाल को सोमवार को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया और आने-जाने में हुई आर्थिक क्षति पर सभी परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये मुआवजा दिया जाए।

छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा:वरुण

पीलीभीत। यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के मामले में सांसद वरुण गांधी ने टवीट किया है। सांसद ने लिखा है कि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। रसूखदारों पर शिकंजा कसा जाए।

वरुण गांधी ने टीईटी निरस्त होने के बाद सोमवार को सुबह ट्विट किया।

बिना मिलीभगत पेपर लीक संभव नहीं: आप

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यूपीटीईटी की परीक्षा में जिस प्रकार से बड़े स्तर पर प्रश्नपत्र लीक हुआ है, उससे साफ है कि बिना अफसरों की मिलीभगत के यह नहीं हो सकता। आप की छात्र एवं युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि शिक्षक भर्ती हो ।

अयोध्या में तीन टीईटी सॉल्वर जेल भेजे गए

अयोध्या उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में पकड़े गए तीन साल्वर आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया। तीनों साल्वरों को एसटीएफ ने रविवार को आयोजित हुई प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र से पकड़ा था। 51 केन्द्रों पर रविवार को यूपीटीईटी परीक्षा होनी थी।

UPTET Paper Leak 2021: यूपी टीईटी परीक्षा केंद्र से नहीं लीक हुआ पेपर, मामले में अब तक करीब 30 गिरफ्तार, जानिए यूपी टेट परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट

UP TET Paper Leak 2021: जानकारी के मुताबिक पेपर लीक करने वालों में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। पेपर परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था। इसके तार मथुरा, बुंदेलखंड, शामली से लेकर शासन सचिवालय, लखनऊ तक जुड़ रहे हैं। अब परीक्षा दोबारा होनी ओर इसे 26 दिसंबर तक आयोजित किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद यूपी सरकार सख्त रवैया अपना रही है। मामले में अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की ओर से करीब 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी में सामने आया है कि पेपर परीक्षा केंद्र से लीक नहीं हुआ है। अब दोबारा यूपीटीईटी परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को हो सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने परीक्षा को एक माह के भीतर दोबारा और पूर्ण पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के मुताबिक पेपर लीक करने वालों में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। पेपर परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था। इसके तार मथुरा, बुंदेलखंड, शामली से लेकर शासन सचिवालय, लखनऊ तक जुड़ रहे हैं। एसटीएफ मामले की सघनता और तत्परता के साथ कर रही है। सरकार की सख्त हिदायत के बाद पुलिस भी तेजी से कार्रवाई में जुटी है। यूपी टेट की परीक्षा में भाग लेने के लिए आए करीब 20 लाख परीक्षार्थियों के लिए राज्य भर में 2,736 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। 

उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यूपी टीईटी की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई है। एक माह के अंदर यूपी टीईटी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवारों को इसके लिए दोबारा फीस भी नहीं भरनी होगी। साथ ही सरकार की और प्राप्त निर्देशों के अनुसार, निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की भी जाएगी।  
दिसंबर में हो सकती है यूपीटीईटी, तैयारी शुरू
उधर, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा एजेंसी के साथ मिलकर अधिक पारदर्शी तरीके से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी टीईटी की परीक्षा दिसंबर माह के अंत तक आयोजित की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा की नई तारीख 26 दिसंबर के आसपास हो सकती है। वहीं, परीक्षा नियामक एजेंसी की एसटीएफ जांच के दायरे में हैं।

कर्मचारियों व शिक्षकों की महारैली आज|Maharalei of employees and teachers today

लखनऊ : मांगें पूरी न होने के विरोध में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच, उप्र के आह्यान पर मंगलवार को राजधानी में स्थित ईको गार्डन में महारैली आयोजित की जाएगी।


मंच के अध्यक्ष डा, दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई शुरू होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 दिसम्बर तक बढ़ी, विज्ञप्ति देखें।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 दिसम्बर तक बढ़ी, विज्ञप्ति देखें।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए जिन बच्चों ने अभी आवेदन नहीं किया है वह नये रिवाइज्ड फार्म को भरकर अपलोड करें।👆

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि में फिर हुआ बदलाव देखे अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि में फिर हुआ बदलाव देखे अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

डीबीटी के संबंध में गूगल मीट हेतु आदेश जारी | Google Meet for DBT Meeting 2021

डीबीटी के संबंध में गूगल मीट हेतु आदेश जारी | Google Meet for DBT Meeting 2021

यूपी टीईटी- 2021 की नई तारीख का एलान, प्रदेश में अब 26 दिसंबर को होगी परीक्षा, पढ़ें विस्तृत खबर |UP TET – 2021 new date announced, now the exam will be held on 26 December in the state

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टीईटी-2021 की नई तारीख का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रविवार को पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा को रद करने के बाद सरकार ने नई तारीख भी घोषित कर दी है। सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन कराएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि हम परीक्षार्थियों के साथ न्याय करेंंगे और एक महीने के अंदर ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 2554 परीक्षा केंद्रों पर 21,65,181 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2554 केंद्रों पर 12,91628 को शामिल होना था। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1747 केंद्रों पर 8,73,553 को शामिल होना था।यूपीटीईटी 2021 की नई तारीख 26 दिसंबर घोषित की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र ने पहले इसी तारीख का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने पहले परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। उन्होंने इसका कारण बीते वर्ष परीक्षा ना होना बताया था। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। उसके बाद 28 नवंबर की तारीख तय हुई। अब पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त हो चुकी है और सरकार ने एक माह के अंदर कराने का ऐलान किया है इसलिए नई तारीख 26 दिसंबर घोषित की गई है।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का प्रश्नपत्र रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया। सरकार ने दोनों पालियों की परीक्षा रद कर दी है। इसमें 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। इंटरनेट मीडिया पर पेपर लीक करने वाले 35 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें प्रयागराज निवासी साल्वर गैंग का सरगना सहित बिहार राज्य के आठ साल्वर शामिल हैं। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।



प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने कहा कि शासन ने परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दोनों पालियों की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया। परीक्षार्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी और न ही किसी तरह का शुल्क देना होगा। दोबारा परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। दीपक कुमार ने कहा कि एसटीएफ की जांच में परीक्षा एजेंसी की भूमिका सामने आएगी तो उसी के अनुरूप एजेंसी को बदलने सहित अन्य निर्णय लिए जाएंगे। पेपर कहां से लीक हुआ, कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, इन सवालों के उत्तर तलाशे जा रहे हैं।

Breaking news:- UPTET(यूपीटेट) की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Breaking news:- UPTET(यूपीटेट) की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

30 नवम्बर 2021 इको गार्डन लखनऊ रैली हेतु बस एवं सिटिंग प्लान।30 November 2021 S Bus and Sitting Plan for Echo Garden Lucknow Rally

30 नवम्बर 2021 इको गार्डन लखनऊ रैली हेतु बस एवं सिटिंग प्लान।30 November 2021 S Bus and Sitting Plan for Echo Garden Lucknow Rally

ऐसे हुआ पेपर आउट समझिए इस फोटो से|This is how the paper out happened, understand from this photo

This is how the paper out happened, understand from this photo | ऐसे हुआ पेपर आउट समझिए इस फोटो से