Nishtha FLN 3.0:- Module 9 और Module 10 लिंक हुआ जारी, यहां से डायरेक्ट करें प्रशिक्षण

Nishtha FLN 3.0:- Module 9 और Module 10 लिंक हुआ जारी, यहां से डायरेक्ट करें प्रशिक्षण

निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Module 09 & 10 Launch
Start Date : 01 February 2022
End Date: 28 February 2022

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे Module 09 एवं 10, 1 February 2022 से Live किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें|

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत हैं-

Module 09 (दीक्षा Link) :

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447651533619211383

Module 10 (दीक्षा Link) :

https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447963829862411425

Important Note-
1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
3. मोड्यूल 9 एवं 10 का डैशबोर्ड 06 February 2022 से Live किया जाएगा।

Dashboard Link- https://rebrand.ly/upnishthadashboard

फाउंडेशन लिटरेशी के तहत शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

खागा विजयीपुर बीआरसी में शनिवार को फाउंडेशन लिटरेशी एवं न्यूमरेशी के तहत 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एनईपी 2020 निपुण भारत के संबंध में जानकारी दी गई।

बीईओ रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीमेट के निर्देश पर प्रथम बैच के 40 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में संख्या पूर्ण अवधारणा, डिकोडिंग, आंकलन,

40 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
कक्षा प्रबंधन, सुनना बोलना, पढ़ना, लिखना, गणित किट आदि के बारे में जानकारी दी गई। पीपी किट के जरिये प्रिंटरिच मैटेरियल और प्रोजेक्टर से दिखाया गया। उन्होंने बताया कि एआरपी नवल किशोर वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, शिवेश त्रिपाठी, जुगेश सिंह ने अलग-अलग बिंदुओं की शिक्षकों को जानकारी दी।

Schools Reopening: इन राज्यों में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

Schools Reopening: इन राज्यों में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

Schools Reopening: कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं. ऐसे में बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि इस दौरान आन-लाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावक की लिखित में अनुमति लानी होगी, बिना इसके छात्र स्कूल नहीं आ सकते हैं.


वहीं स्कूलों में कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन किया जाएगा. सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को मास्क लाकर ही स्कूल आना होगा. बिना मास्क लगाए आए छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमतियां नहीं होगी.


Schools Reopening in Rajasthan: राजस्थान


राजस्थान में 1फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमित लानी होगी.

Schools Reopening in MP: मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में भी जल्द ही स्कूल पढ़ाई के लिए खोले जा सकते हैं. हालांकि राज्य में 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद किया गया है. आज समीक्षा बैठक में कुछ फैसले की उम्मीद जताई गई है


Schools Reopening in Telangana: तेलंगाना


देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही तेलंगाना सरकार ने भी राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणाएं की है. सभी स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 1 फरवरी, 2022 से दुबारा शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी.


Schools Reopening in Karnataka: कर्नाटक


कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने और पहली से नौवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का शनिवार को फैसला किया है.पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे. सोमवार यानी आज से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे.


Schools Reopening in Maharashtra: महाराष्ट्र


पुणे में स्कूल और कॉलेज एक फरवरी से पढ़ाई के लिए फिर से खुलेंगे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि कॉलेज और नौवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल पूर्णकालिक होंगे, जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल आधे दिन के लिए होंगे, ताकि दोपहर के भोजन के समय को इससे बाहर रखा जा सके और छात्रों को स्कूल में खाने के लिए मास्क नहीं उतारना पड़े.


Schools Reopening in Haryana: हरियाणा


हरियाणा सरकार ने भी राज्य में कक्षा 10वीं से 12वीं तक से स्कूलों को 1 फरवरी 2022 से खोलने की फैसला किया है. वहीं पहली से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है.

Schools Reopening in Chandigarh: चंडीगढ़


चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफलाइन क्लास के लिए 15 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों को कम से कम टीके की एक खुराक लगी होनी चाहिए.

100 DAYS READING CAMPAIN के सम्बन्ध में – 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत इस सप्ताह की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स

समस्त शिक्षकगण / शिक्षक संकुल / ARP / SRG /DC /BEO / BSA/ PRINCIPAL, DIET

कृपया आपका ध्यान *100 DAYS READING CAMPAIN* के सम्बन्ध में आकृष्ट करना है । *100 डेज रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत इस सप्ताह की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स आपके साथ साझा किया जा रहा है*।आपसे अपेक्षा है कि :

👉 *व्हाट्सएप्प के माध्यम से* कहानियां / पठन सामग्री बच्चों / अभिभावकों को प्रेषित करें तथा बच्चों एवम उनके अभिभावकों को निरन्तर प्रेरित करें।

👉अच्छी कहानियों , पठन सामग्री , गतिविधियों के साथ *अभिभावक कैलेंडर* भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है । बच्चों के साथ नियमित रूप से पढ़ाई में कुछ समय बिताने के लिये अभिभावकों से अनुरोध करें ।

👉मोहल्ला कक्षाओं , अभिभावकों , प्रेरणा साथी , प्रेरणा सारथी के माध्यम से शत प्रतिशत विद्यालयों / बच्चों को रीडिंग कैम्पेन से जोड़ें ।

👉 साप्ताहिक गतिविधियों में *प्रतिभागी विद्यालयों एवम बच्चों की संख्या निर्धारित प्रारूप / लिंक पर जनपद द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें* ।


आज्ञा से ,
*महानिदेशक , स्कूल शिक्षा* ।

ELECTION DUTY – साहब पत्नी की इलेक्शन ड्यूटी काट दीजिए बच्चा छोटा है, डीएम साहब ने दी यह सलाह

महोबा। जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतदान में चार हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए निर्वाचन कार्यालय में प्रार्थना पत्र पहुंच रहे हैं। जिसमें कोई बीमारी का तो कोई बच्चे और माता-पिता के बूढे़ होने का तर्क दे रहे हैं।

शनिवार को डीएम मनोज कुमार, सीडीओ डॉ. हरिचरन राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे। जहां पर कनकुआ की शिक्षिका श्रेष्ठता अपने बच्चे को लेकर अपने पति को लेकर पहुंची। कहाकि पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं। बच्चा छोटा है इसलिए एक लोगों की ड्यूटी काट दिया जाए। इस दौरान श्रेष्ठता के पति ने जिलाधिकारी व सीडीओ के आगे हाथ तक जोड़ लिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्यूटी कीजिए। बूथ पर बच्चे को खिलाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसी तरह खैरो कला की प्रधानाध्यापक उमा मिश्र भी ड्यूटी कटवाने पहुंची। कहाकि पति-पत्नी दोनों लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है। एक लोगों की ड्यूटी काट दीजिए।

टीईटी में नकल कराने के आरोप में डीआईओएस कार्यालय का बाबू निलंबित, कुल 22 हुए थे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में नकल कराने के आरोप में आजमगढ़ पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें डीआईओएस कार्यालय का एक बाबू भी है। उसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने निलंबित कर दिया। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जोकहरा के प्रिंसिपल को मामले की जांच सौंपी है।

यूपी टीईटी में बड़े पैमाने पर धांधली के प्रयास किए गए लेकिन पुलिस की सक्रियता नकल माफिया का खुलासा हो गया। जिसमें कुल 22 आरोपी पकड़े गए हैं। इसमें नौ रामपुर जिले के रहने वाले हैं और 13 आजमगढ़ के।


विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जाएगा पत्र
गिरफ्तार आरोपियों में विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक, बाबू के अलावा डीआईओएस कार्यालय का एक बाबू शामिल है। इन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी और संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस कार्यालय के बाबू धर्मेंद्र को जेडी ने 27 जनवरी को ही निलंबित कर दिया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक (आजमगढ़) योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि टीईटी में नकल कराने के आरोप में पुलिस ने डीआईओएस कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया है। बाबू को 27 जनवरी को निलंबित कर दिया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज जोकहरा के प्रिंसिपल को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आएगी तो विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।

UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

यूपी टेट परीक्षा 2022 में पूछे गए इन सवालों पर है विवाद – UPTET 2022 Objection Questions and there answer
प्रश्न – अधिगम हेतु निम्न में से क्या सर्वाधिक आवश्यक है? which of the following is most essential for learning.

(a) निर्देशन (guidance)

(b) परिपक्वता (maturation)

(c) रुचि (interest)

(d) अभिप्रेरणा (motivation)

Objection– NCERT book के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (d) अभिप्रेरणा (motivation) है जबकि आंसर की में इसका उत्तर (b) परिपक्वता (maturation) दिया गया है.

प्रश्न – पारिस्थितिकी तंत्र के घटक हैं? components of the ecosystem are

(a) उत्पादक उपभोक्ता व अपघटक (producer, consumer and decomposers)

(b) उत्पादक व उपभोक्ता (producer and consumer)

(c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ (biotic and abiotic substance)

(d) पौधे एवं जंतु (plant and animal)

Objection– इस सवाल पर कई स्टूडेंट्स द्वारा ऑब्जेक्शन किया जा रहा है NCERT के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ होगा जो आंसर-की में भी दिया गया है.

प्रश्न – एम पी पी आई परीक्षण का उपयोग निम्न में से किसके मापन में किया जाता है?

(a) सृजनात्मकता (creativity)

(b) संप्राप्ति (achievement)
(c) बुद्धि (intelligence)
(d) व्यक्तित्व (personality)

Objection- इस सवाल का सही उत्तर (d) व्यक्तित्व personality है जोकि प्रश्न का सही उत्तर है परंतु विवाद यह है कि प्रश्न में MMPI (Minnesota Multiphasic Personality Inventory) की जगह MPPI दिया गया है.

प्रश्न -घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता क्या होता है? In a food chain of grassland ecosystem the top consumer are..

(a) शाकाहारी और मांसाहारी दोनों (either coronavirus and herbivorous)

(b) जीवाणु (bacteria)

(c) मांसाहारी (coronavirus)

(d) शाकाहारी (herbivorous)

Objection– एक्सपोर्ट की मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) “coronavirus” होगा जबकि कुछ बुक्स के मुताबिक इसका सही उत्तर (b) bacteria हो सकता है.

प्रश्न – निम्नलिखित में ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकार की चर्चा किसने की है? who described different types of personality based on glands from the following.

(a) स्प्रेंजर

(b) कैनन

(c) जुंग

(d) क्रैशमर

Objection– इस प्रश्न का सही जवाब (b) कैनन है जोकि यूपी टेट आंसर की में भी दिया गया है परंतु साल 2017 में आयोजित यूपी टेट परीक्षा की फाइनल आंसर की में इसका उत्तर कैनन और क्रैश दोनों को माना गया था.

प्रश्न – आंख की किरकिरी होने का अर्थ है?

(a) बहुत प्रिय होना

(b) कष्टदायक होना

(c) धोखा देना

(d) अप्रिय लगना

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक विकल्प में दिए गए b & d इस सवाल के सही उत्तर हैं यूपी टेट आंसर की में इसका सही उत्तर (d) “अप्रिय लगना” दिया गया है

प्रश्न – शैशव काल का समय है ? the period of infancy hood is..

(a) 15 वर्ष तक (up to 15 year)

(b) जन्म से 6 वर्ष तक (from birth to 6 year)

(c) जन्म से 2 वर्ष तक (from birth to 2 year)

(d) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक (from 12 year to 18 year)

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) जन्म से 2 वर्ष तक होना चाहिए परंतु आंसर की में इसका उत्तर (b) जन्म से 6 वर्ष तक दिया गया है एक्सपर्ट का कहना है कि अभ्यर्थी इस सवाल के लिए अपने ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैंNCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

NCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

अतिमहत्वपूर्ण PDF e-Pathshala (6.0) – 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के तहत माह जनवरी-2022 का रजिस्टर (कक्षा-01 से 08 तक), यहाँ से Download करें सम्पूर्ण PDF

अतिमहत्वपूर्ण PDF

e-Pathshala (6.0) || 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के तहत माह जनवरी-2022 का रजिस्टर (कक्षा-01 से 08 तक), यहाँ से Download करें सम्पूर्ण PDF

फार्म 12 :- “आपका मताधिकार-आपका हथियार” , प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

फार्म 12 :- “आपका मताधिकार-आपका हथियार” , प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

यदि आप अपने जिले में ही तैनात हैं, तो इसे भर कर आपको कहीं नहीं भेजना है । जब दूसरी चुनाव ट्रेनिंग होगी, तब ट्रेनिंग स्थल पर विधानसभावार पोलिंग बूथ बनाये जाएंगे । फार्म 12 भर कर और साथ में पहचान पत्र ले जाकर जिस विधानसभा में आपका वोट है , उस बूथ पर वोट डाल सकते हैं ।
यदि आपकी तैनाती अपने जनपद में नहीं है तो इसे भर कर अपने जनपद की जिस विधानसभा में आपका वोट है, उसके रिटर्निंग आफिसर को ये फार्म डाक से भेज दें । वहाँ से आपके तैनाती स्थल के पते पर बैलट पेपर आ जाएगा , जिस पर मतदान करके रिटर्निंग आफिसर को डाक से वापस भेज दें ।
डाकखर्च नि:शुल्क है ।

UPPSC RO/ARO PRE. RESULT :- यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित, Download करे रिजल्ट PDF

UPPSC RO/ARO PRE. RESULT :- यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित, Download करे रिजल्ट PDF