OPERATION KAYAKALP – ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।

ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में। 👆

बेसिक विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हुए महत्वपूर्ण कार्यों की शत प्रतिशत समयबद्ध फीडिंग प्रेरणा पोर्टल पर कराने के सम्बन्ध में आदेश

ग्राम पंचायतों में ‘ऑपरेशन कायाकल्य’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद निधियों के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार में प्रयुक्त धनराशि के सम्बन्ध में

ग्राम पंचायतों में ‘ऑपरेशन कायाकल्य’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद
निधियों के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार में प्रयुक्त धनराशि के
सम्बन्ध में।

ऑपरेशन कायाकल्प:- 14वें वित्त की धनराशि को अब जुलाई तक कर सकते हैं इस्तेमाल

ऑपरेशन कायाकल्प:- 14वें वित्त की धनराशि को अब जुलाई तक कर सकते हैं इस्तेमाल


लखनऊ : शहरी निकायों को 14वें वित्त के तहत मिलने वाली रकम अब जुलाई तक इस्तेमाल की जा सकेगी। प्रदेश सरकार ने इसकी उपयोगिता अवधि को बढ़ा दिया है। शहरी इलाकों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 14वें वित्त की रकम से काम हो रहा है। बीते साल जो रकम मुहैया करवाई गई थी, उसकी राशि 31 मार्च को लैप्स हो जानी थी। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से कई टेंडर रुक गए और कई कामों का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने शहरी निकायों को 14वें वित्त की रकम 31 जुलाई तक इस्तेमाल करने की छूट दे दी है।

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में सभी प्रकार की अवस्थपना सुविधाओं से संतृप्त करने के प्रथम चरण में किए जाने वाले कार्य तथा द्वितीय चरण में किए जाने वाले कार्यों का विवरण देखें

Under Operation Rejuvenation, see details of the work to be done in the first phase of saturating all types of infrastructural facilities in schools and the work to be done in the second phase.

बेसिक शिक्षा विभाग : ऑपरेशन कायाकल्प के काम समय से हों, वरना BSA व BEO पर गाज गिरना तय

बेसिक शिक्षा विभाग में ऑपरेशन कायाकल्प के काम समय से हों, वरना BSA व BEO पर गाज गिरना तय