गोंडा :- आखिर क्यों बलि का बकरा हर बार सबसे निचले स्तर वाले कर्मचारी को ही बनाया जाता है
सभी जानते हैं कि समाज को राह दिखाने वाला शिक्षक अगर सड़क पर खड़े होकर तमाशा करते हुए अपने बच्चे के जीवन की भीख मांग रहा तो इसके पीछे कितनी सच्चाई होगी प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
सभी शिक्षक समुदाय जानता है कि प्रशासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को इतना अधिक पावर देना कि वह शिक्षक का शोषण कर सके कहां तक उचित है??
अपने बच्चे के जीवन की भीख मांगने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया आखिर क्यों??? http://basicshikshak.com/beo-removed-teacher-suspended/
क्या इसका कारण यह है कि वह निचले स्तर का कर्मचारी है आखिर कब तक इन अधिकारियों से शिक्षक को डर-डर कर समाज को राह दिखाना होगा