दिल्ली सरकार ने 8000 कक्षाओं का कराया निर्माण

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.”

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 2015 से लेकर अबतक अपने स्कूलों में आठ हजार से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत तक 12 हजार अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा. सिसोदिया ने ट्वीट किया, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.”

Manish Sisodia

@msisodia

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8000 से ज्यादा नए क्लासरूम बनाए जा चुके हैं, 11000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं।
2015 में सरकारी स्कूलों में कुल 17000 टूटे फूटे कमरे थे। अब शानदार 25000+ कमरे हैं जो इस साल के अंत तक 37000 हो जाएंगे।

Only Ray of Hope@OnlyRayofHope

8,000 classrooms constructed by the AAP govt in 4 years

This is much more than the number of classrooms made by the Centre and all other state governments put together.

Soon, thousands of more classrooms to be inaugurated.

Kudos @msisodia @SatyendarJain

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Gover) में कुल 17,000 टूटी-फूटी कक्षाएं थीं. उन्होंने कहा, “अब 25,000 से अधिक शानदार कमरे हैं, जो इस साल के अंत तक 37,000 हो जाएंगे.”  2015 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से दिल्ली सरकार का मुख्य ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा है.

Leave a Reply