सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 19 लाख 38 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 19 लाख 38 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

लखनऊ : रविवार को होने जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. दो पालियों में 2 दिन होने वाली इस परीक्षा को लेकर यूपी एसटीएफ से लेकर सभी जिलों की क्राइम ब्रांच और अन्य टीमें पेपर लीक और सॉल्वर गैंगों पर नजर रख रही हैं.


यूपी पुलिस और पीएसी में सिपाही के लिए 39,568 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश भर के 35 जनपदों में 720 परीक्षा केंद्रों पर करीब 19 लाख 38 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. 2 दिन होने वाली इस परीक्षा को लेकर राजधानी में 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
डीजीपी ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए जहां यूपी एसटीएफ से लेकर सभी जिला कप्तानों को क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीमें सतर्क रखने के निर्देश दिए हैं. 19 लाख 38 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की तादाद को देखते हुए ट्राफिक के सुचारू संचालन के भी आदेश दिए गए हैं.
यूपी पुलिस प्रदेश के नागरिक पुलिस और पीएसी कांस्टेबल के लिए 39568 पदों पर रविवार और सोमवार को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 31,360 पद नागरिक पुलिस के और 18208 पर पीएसी कांस्टेबल के शामिल हैं.
यूपी पुलिस में बीते 6 महीने में तीसरी बार हो रही सिपाही की भर्ती परीक्षा यूपी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. एक तरफ पेपर लीक करने वाले गैंग तो दूसरी ओर सॉल्वर गैंग परीक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करने की जुगत में हैं. लिहाजा यूपी एसटीएफ की सभी टीमें, नोएडा से लेकर गोरखपुर तक, बरेली से लेकर इलाहाबाद तक सक्रिय कर दी गई है. माना जा रहा है यूपी एसटीएफ को कुछ इनपुट भी हासिल हुए हैं, जिन को देखते हुए कल छापेमारी भी कर सकती हैं.

Leave a Reply