अति आवश्यक सूचना:शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा से पासिंग मार्क हटाए जाने के हेतु केस की तैयारी शुरू, पढें
सम्मानित लिखित परीक्षा पासिंग मार्क हटाए जाने के याची साथियों जनपद बहराइच।*
*69000 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा पासिंग मार्क हटाए जाने के केस में आप सभी के सहयोग से जनपद बहराइच की टीम ने प्रदीप कुमार अवस्थी व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के केस में उत्तर प्रदेश के सर्विस मैटर के सबसे वरिष्ठम अधिवक्ता डॉ एल0पी0 मिश्र जी को केस की प्रथम किश्त की फीस 3,65,000 रुपये (तीन लाख पैंसठ हजार रुपये) तथा उनके जूनियर को केस की तैयारी के लिए 21000 रुपये एवं याची स्टांप शुल्क 36000 रुपये कुल अब तक कुल फीस 4,2,2000 रुपये( चार लाख बाइस हजार रुपये) जमा किया जा चुका है। आज दिनांक को डॉ0 एल0पी मिश्र जी ने पूरे केस के सभी के सभी कानूनी पहलुओं व सभी आधार को जो केस जीतने में हमारे सहायक हैं जनपद बहराइच की टीम की मौजूदगी में ब्रीफ़िंग करके तैयार कर लिया है और उनके द्वारा रिट पूरी तरीके से तैयार कर ली गई।*
*उनके द्वारा या कहा गया है कि आप लोगों ने प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया है, दूसरी सुनवाई लग सकती है और दूसरी किश्त 3,50,000 रुपये(तीन लाख पचास हजार रुपये) हर हाल में कल सोमवार शाम तक जमा कर दीजिए जिससे केस लड़ने में कोई दिक्कत ना आए मित्रों डॉ एल0पी0मिश्र जी ने जनपद बहराइच की टीम को यह आश्वासन और आशीर्वाद दिया है कि,पासिंग मार्क अवश्य समाप्त होगा इसके लिए मैं पूरी अपनी ताकत लगाऊंगा।*
*डॉक्टर एल0पी0मिश्र जी के कथनानुसार लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के पहले सुनवाई होकर केस पूरी तरीके से फाइनल हो जाएगा।*
*साथियों आप सभी के सहयोग से हम लोग बिल्कुल अपने अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के कगार पर खड़े हुए हैं आप सभी से निवेदन है कि कल सोमवार दिनांक-14-01-2018 को सभी याची कार्यालय जिला अधिकारी धरना स्थल पर समय 10:00 बजे सुबह पहुंचकर 2000 रुपये (दो हजार रुपये) दूसरी किश्त फीस सहयोग राशि जनपद- बहराइच की टीम को देने के का कष्ट करें, जिससे कल सोमवार शाम तक पूरी फीस जमा की जा सके और इस केस को जीता जा सके।*
*उनके द्वारा या कहा गया है कि आप लोगों ने प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया है, दूसरी सुनवाई लग सकती है और दूसरी किश्त 3,50,000 रुपये(तीन लाख पचास हजार रुपये) हर हाल में कल सोमवार शाम तक जमा कर दीजिए जिससे केस लड़ने में कोई दिक्कत ना आए मित्रों डॉ एल0पी0मिश्र जी ने जनपद बहराइच की टीम को यह आश्वासन और आशीर्वाद दिया है कि,पासिंग मार्क अवश्य समाप्त होगा इसके लिए मैं पूरी अपनी ताकत लगाऊंगा।*
*डॉक्टर एल0पी0मिश्र जी के कथनानुसार लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के पहले सुनवाई होकर केस पूरी तरीके से फाइनल हो जाएगा।*
*साथियों आप सभी के सहयोग से हम लोग बिल्कुल अपने अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के कगार पर खड़े हुए हैं आप सभी से निवेदन है कि कल सोमवार दिनांक-14-01-2018 को सभी याची कार्यालय जिला अधिकारी धरना स्थल पर समय 10:00 बजे सुबह पहुंचकर 2000 रुपये (दो हजार रुपये) दूसरी किश्त फीस सहयोग राशि जनपद- बहराइच की टीम को देने के का कष्ट करें, जिससे कल सोमवार शाम तक पूरी फीस जमा की जा सके और इस केस को जीता जा सके।*
*नोट -सभी साथी कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र की छायाप्रति व 30 दिवसीय शिक्षामित्र आधारभूत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की छायाप्रति अवश्य लाएंगे सभी के केस में दोनों अनिवार्य प्रपत्र लगने हैं।*
*कोई भी साथी सहयोग में किसी प्रकार की आनाकानी और बहाना ना करें क्योंकि या अंतिम लड़ाई है इसके बाद हमें शिक्षक बनने से कोई रोक नहीं सकता है आपका भविष्य आपके हाथों में हैं सहयोग अवश्य ससमय पहुंचकर बहराइच की टीम को करने का कष्ट करें।*
कुछ आवश्यक बातें जो डॉ0 एल0पी0 मिश्र जी ने आज गोपनीय तरीके से जनपद बहराइच की टीम को बताई है वह आप सभी को कल बहराइच में मीटिंग में बताई जाएगी जिस को सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं बताया जा सकता है।
निवेदक-
*शिव श्याम मिश्र*
*प्रदीप कुमार अवस्थी*
*बीनू मिश्रा*
*रामशरण मौर्य*
*बलराम बाजपेई*
*गिरीश जायसवाल*
*रिजवान अली बलहा बहराइच*
*अवधेश वर्मा*
*प्रवीण कुमार तिवारी*
*आलोक कुमार अवस्थी*
*अंकिता त्रिवेदी*
*कुसुमलता मौर्य*
*डीपी शुक्ला (अमेठी)*
*शिव श्याम मिश्र*
*प्रदीप कुमार अवस्थी*
*बीनू मिश्रा*
*रामशरण मौर्य*
*बलराम बाजपेई*
*गिरीश जायसवाल*
*रिजवान अली बलहा बहराइच*
*अवधेश वर्मा*
*प्रवीण कुमार तिवारी*
*आलोक कुमार अवस्थी*
*अंकिता त्रिवेदी*
*कुसुमलता मौर्य*
*डीपी शुक्ला (अमेठी)*
*लिखित परीक्षा पासिंग मार्क टीम प्रभावित जनपद बहराइच*