✅ #Daily_Top_Headlines_Bilingual:
➖➖➖ 10-01-2019 ➖➖➖
1. According to the Central Statistics Office (CSO), Indian economy is expected to grow at 7.2 per cent in 2018-19 mainly due to improvement in the performance of agriculture and manufacturing sectors.
– केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार, कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार की बदौलत चालू वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
2. Indian American Varun Rai has been appointed as the director of the Energy Institute at the University of Texas.
– भारतीय मूल के अमेरिकी वरुण राय को टेक्सास विश्वविद्यालय के ऊर्जा संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया हैं।
3. India-born economist Gita Gopinath took over as the International Monetary Fund’s chief economist, becoming the first woman to occupy the top post.
– गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री का पद-भार संभाल लिया है।वह यह दायित्व संभालने वाली पहली महिला हैं।
4. The government has allowed an Iranian bank to open a branch in Mumbai.
– सरकार ने ईरान के एक बैंक को मुंबई में अपनी शाखा स्थापित करने की स्वीकृति दी है।
5. Bandhan Bank has agreed to acquire housing finance firm Gruh Finance through a share swap deal. Gruh Finance is promoted by the country’s largest mortgage firm HDFC Ltd.
– बंधन बैंक ने शेयरों की अदला-बदली सौदे के जरिये गृह फाइनेंस का अधिग्रहण करने पर सहमति जताई है। गृह फाइनेंस, देश की सबसे बड़ी ऋणदाता कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित है।
6. International kite festival has been started at Ahmedabad, Gujarat.
– अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हुआ है।
7. The 86th National Billiards and Snooker Championship will be held in Indore from 18 January to 10 February 2019.
– राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप का 86वां संस्करण 18 जनवरी से 10 फरवरी 2019 तक इंदौर में आयोजित होगा।
8. National Champion and Asia number one Anahat Singh has won the U-11 British Junior Open squash event.
– राष्ट्रीय चैम्पियन और एशिया की नंबर एक खिलाड़ी अनहत सिंह ने अंडर-11 बालिका वर्ग की ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वाश प्रतियोगिता का खिताब जीता।
9. North Central Railway (NCR) has launched a ‘Rail Kumbh Seva Mobile App’ to help people navigate Prayagraj city during Kumbh Mela starting from 15 January.
– उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 15 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज शहर में लोगों की मदद के लिए ‘रेल कुंभ सेवा मोबाइल ऐप’ शुरू किया है।
10. Wesley Kiprono of Kenya won the eighth Vadodara International Marathon (VIM).
– केन्या के वेस्ले किप्रोनो ने आठवीं वड़ोदरा अंतरराष्ट्रीय मैराथन (वीआईएम) जीत ली।
11. 106th edition of Indian Science Congress (ISC), 2019 was held in Jalandhar.
– भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC), 2019 का 106 वां संस्करण जालंधर में आयोजित हुआ।
12. Union Minister for Textiles Smriti Irani has inaugurated the Women’s Science Congress in Jalandhar.
– केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जालंधर में महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया।
13. Rohan Bopanna and Divij Sharan have won maiden ATP tour Tennis title at the Tata Open Maharashtra in Pune.
– रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र में पहली बार एटीपी टूर टेनिस खिताब जीता है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🌎 विश्व हिन्दी दिवस 🌏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳