एक इंस्पिरेशनल स्टोरी ::मन को छू गई इसलिए आप सब के साथ शेयर करना चाहता हूं

इनका नाम श्याम बाबू है l ये पुलिस में हैं l अपने डिप्टी sp के लिए चाय लाने जा रहे थे l उसी बीच uppsc का रिज़ल्ट आ गया l मोबाईल पर चेक किये l चाय लेकर डिप्टी sp साहब के पास पहुँचे l डिप्टी sp साहब की टेबल पर चाय रख कर बताये – ‘साहब मैं sdm हो गया हूँ l रिज़ल्ट आ गया है l’ डिप्टी sp साहब तुरन्त खड़े हो गए l सेल्यूट किये l मेज से चाय उठाये और इन्हें पिलाने लगे l

ऐसे संघर्षशील व्यक्ति को मेरा भी सलाम l

इस कहानी का उद्देश्य बस इतना ही है कि जीवन में कभी भी निराश ना हो मेहनत करते रहे , आपकी किस्मत कभी भी चमक सकती है।।

Leave a Reply