राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 में अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट के कई ऐसे प्रकरण एसएससी के सामने आ गए हैं जिनमें मूल्यांकन न हो पाने या इसमें गड़बड़ी पर आपत्तियां मिली हैं, जबकि स्किल टेस्ट का परिणाम जारी होने के बाद इसका एक अतिरिक्त परिणाम भी 12 दिसंबर को एसएससी ने घोषित किया था। अब नए प्रकरण पर मूल्यांकन का व्यापक रूप से पुनरीक्षण होगा। ऐसे में एसएससी इस परीक्षा का अंतिम परिणाम 28 दिसंबर की बजाए इसके बाद घोषित करेगा।एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 के स्किल टेस्ट का परिणाम 28 नवंबर 2018 को घोषित करते हुए इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था। इसी परीक्षा के 56 अन्य अभ्यर्थियों के अतिरिक्त परिणाम 10 दिसंबर को जारी हुए। इस अतिरिक्त परिणाम के बाद एसएससी में तमाम अन्य अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिए कि उनके स्किल टेस्ट के नंबर नहीं जुड़े या प्राप्तांकों के मूल्यांकन के सापेक्ष कुछ गड़बड़ी है। इन शिकायतों के आधार पर एसएससी ने स्किल स्टेट के मूल्यांकन का पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लग सकता है, जबकि एसएससी की ओर से इस परीक्षा का अंतिम परिणाम 28 दिसंबर को जारी होने का पहले से अनुमान रहा है। पुनरीक्षण के चलते अंतिम परिणाम अब 28 दिसंबर को जारी नहीं होगा। एसएससी ने इसकी जानकारी वेबसाइट पर देते हुए कहा है कि परिणाम की जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।