• पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए जिस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा है- सऊदी अरब
• सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में जिस देश से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को जितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है-28,000 करोड़ रुपये
• वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया- अर्जेंटीना
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं-मोरक्को
• अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये – मौरेसियो मैक्री
• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया – वाराणसी
• उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं – चार करोड़ रुपये
• ईरान द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी – फतेह
• भारत का वह राज्य जहां हाल ही में ईको सर्किट पथानाम्थिथा –गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया – केरल
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱