1. UNESCO has announced that the Brazilian city of Rio de Janeiro will be the World Capital of Architecture for 2020.
– यूनेस्को ने घोषणा की है कि ब्राजील का शहर रियो डी जनेरियो 2020 के लिए वर्ल्ड कैपिटल ऑफ आर्किटेक्चर होगा।
2. Union minister Nitin Gadkari inaugurated a bridge over the Ravi River in Jammu & Kashmir. This bridge will reduce the distance between Kathua in Jammu and Pathankot in Punjab to 8.6 km from 45 km.
– केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू कश्मीर में रावी नदी पर एक पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के बनने से जम्मू में कठुआ और पंजाब में पठानकोट के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से घटकर 8.6 किलोमीटर रह जायेगी।
3. Former India hockey player Raghbir Singh Bhola, a two-time Olympic medallist, has passed away. He was 92.
– भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रघबीर सिंह भोला का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
4. Agyey Kumar Azad took over as the executive director of State-owned Punjab National Bank (PNB).
– अज्ञेय कुमार आजाद ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला।
5. India and Sri Lanka signed an MOU to provide modern infrastructural facilities to Swami Vipulananda Institute of Aesthetic Studies of Eastern University in Batticaloa district of Sri Lanka.
– भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका के बटियाकोला जिले में स्थित स्वामी विपुलानंद इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक स्टडीज ऑफ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी को आधुनिक अवसंरचनात्मक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
6. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Subhash Chandra Bose museum at the iconic Red Fort to mark the leader’s 122nd birth anniversary.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले में उनके नाम पर एक संग्रहालय का उद्घाटन किया।
7. Maharashtra and the US-India Business Council (USIBC) signed a pact to promote the state as an investment destination for American companies.
– महाराष्ट्र और अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) ने एक करार पर दस्तखत किए। इस करार का मकसद महाराष्ट्र को अमेरिकी कंपनियों के लिए निवेश गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करना है।
8. The 27th Saraswati Samman was conferred upon eminent Gujarati poet Sitanshu Yashaschandra. The award for 2017 was given to Yashaschandra for his poetry collection, ‘Vakhar’, published in 2009.
– प्रतिष्ठित गुजराती कवि सितांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान दिया गया है। यशचंद्र को 2009 में प्रकाशित उनके संग्रह ‘वखार’ पर वर्ष 2017 के लिये यह सम्मान दिया गया।
9. Indian Navy will conduct a Coastal Defence Exercise ‘Sea Vigil 2019’ along the entire coastline of the country.
– भारतीय नौसेना देश की संपूर्ण तटरेखा के साथ एक तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल 2019’ आयोजित करेगी।
10. Cosmas Lagat of Kenya has won the men’s title in the Tata Mumbai Marathon.
– केन्या के कोसमास लागेट ने टाटा मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब जीता है।
11. Mohammed Shami became the fastest Indian to claim 100 wickets in one-day Internationals, reaching the mark in the opening match against New Zealand.
– तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान इस प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए ।
12. Assam Government has decided to give 10 percent quota in Government jobs and educational institutes to economically weaker sections in general category.
– असम सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत कोटा देने का फैसला किया ह।