करंट अफेयर्स टुडे ( 26-1-2019)

🇮🇳 आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1. According to the United Nations’ World Economic Situation and Prospects (WESP) 2019 report, India’s gross domestic product (GDP) is expected to expand by 7.4 per cent in 2020-21. Other than this, India’s economy is expected to grow at 7.4 per cent during 2018-19 and improve to 7.6 per cent in the next fiscal.

– संयुक्तराष्ट्र की वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2019 रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी। इसके साथ ही, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी।

2. According to a report by Brand Finance, India’s Tata Consultancy Services (TCS) has been ranked third most-valued IT services brand globally in 2018-19, after Accenture and IBM.

– ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2018-19 में दुनिया का तीसरी सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड रैंकिंग दी गई है। पहले पायदान पर एसेंचर और दूसरे पर आईबीएम है।

3. The Union Cabinet approved amendments to the framework on currency swap arrangement for SAARC member countries by incorporating a stand-by facility of USD 400 million.

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दक्षेस के सदस्य देशों के साथ मुद्रा विनिमय व्यवस्था के रूपरेखा ढांचे में 40 करोड़ डालर की अतिरिक्त व्यवस्था करते हुये इसमें संशोधन को मंजूरी दे दी।

4. According to credit rating agency CRISIL, India’s Gross Domestic Product Growth Rate is expected to 7.2 % in the Financial Year 2018-19.

– क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान है।

5. Railways and Coal Minister Piyush Goyal has been given the additional charge of the Ministry of Finance and Corporate Affairs.

– रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

6. The Cabinet approved signing of an agreement between India and Kuwait for cooperation on recruitment of domestic workers, a move that will benefit over 3 lakh Indians, including 90,000 women working in the Gulf country.

– मंत्रिमंडल ने घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग हेतु भारत और कुवैत के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी। इस कदम से खाड़ी देश में 90 हजार महिलाओं सहित तीन लाख से अधिक भारतीयों को लाभ होगा।

7. Mauritius will organize First International Bhojpuri Festival.

– मॉरीशस पहले अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगा।

8. The Union Cabinet approved setting up of the national bench of the GST Appellate Tribunal which will act as forum for second appeal in case of dispute and also decide cases where there are divergent orders at the state level.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के मामलों में अग्रिम निर्णयों के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी। यह न्यायाधिकरण जीएसटी से जुड़े विवादों के लिए दूसरी अपील दायर करने और राज्यों के स्तर पर विरोधाभासी फैसलों के संबंध में निर्णय लेने का काम करेगा।

9. The Union Cabinet approved an agreement between India and Japan for cooperation in the food processing sector.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कर दी।

Leave a Reply