करंट अफेयर्स टुडे ( 31-1-2019)

1. Former Defence Minister and Veteran socialist George Fernandes passed away. He was 88.

– पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

2. The salt-to-software group Tata has been ranked 86th in the 2019 Most Valuable Brands list compiled by the London-based consultancy Brand Finance. Tata was ranked 104 in the 2018 list.

– लंदन के सलाहकार ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार की गयी वर्ष 2019 के सबसे मूल्यवान ब्रांडों की सूची में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत टाटा 86वें स्थान पर है।2018 की सूची में टाटा 104वें स्थान पर था।

3. Reserve Bank of India (RBI) has approved the appointment of Dilip Sadarangani as part-time chairman of Federal Bank.

– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फेडरल बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में दिलीप सदरंगानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

4. Suman Kumari became the first Hindu woman in Pakistan to be appointed as a civil judge.

– सुमन कुमारी पाकिस्तान में दीवानी न्यायाधीश नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला बनीं।

5. Madhya Pradesh Government announced the launch of a “Yuva Swabhiman Yojana” to ensure 100 days of employment every year to the youths from the economically weaker sections (EWS) in urban areas.

– मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के युवाओं को प्रत्येक वर्ष 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने के लिए “युवा स्वाभिमान योजना” शुरू करने की घोषणा की।

6. Denmark’s Anders Antonsen has won the men’s singles title of Indonesia Masters Badminton Tournament by defeating Kento Momota of Japan.

– डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने जापान के केंटो मोमोटा को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीता है।

7. Vinita Bhardwaj has won the gold medal in women’s air rifle in the H&N Cup international shooting championship Munich, Germany.

– विनीता भारद्वाज ने जर्मनी के म्यूनिख में एच एंड एन कप अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है।

8. Ambati Rayudu has been suspended from bowling in international cricket by the ICC.

– अंबाती रायडू को आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।

9. Music festival Sur Jahan, previously known as Sufi Sutra, will be held in Goa from February 6 to 8.

– संगीत समारोह सुर जहान, जिसे पहले सूफी सूत्र के रूप में जाना जाता था, 6 से 8 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

10. IndiaFirst Life Insurance has bought nine per cent stake in CSC e-Governance Services India Ltd. IndiaFirst Life Insurance is a joint venture between Bank of Baroda, Andhra Bank and Legal and General (UK), while CSC is an integral part of Digital India initiative of the government under Ministry of Electronics and Information Technology.

– इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा, आंध्र बैंक और ब्रिटेन की लीगल एण्ड जनरल की संयुक्त उद्यम कंपनी है। जबकि सीएससी भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Leave a Reply