करंट अफेयर्स टुडे (6-2-2019)

1. Young Maharashtra-based artist Shashikant Patil has been declared as the winner of the Centre of International Modern Art (CIMA) Award. Patil, who hails from a village in Maharashtra, got the award for his painting installation ‘Transformation’.

– महाराष्ट्र के कलाकार शशिकांत पाटिल को सेंटर ऑफ इंटरनेशनल मॉर्डन आर्ट (सीआईएमए) पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। महाराष्ट्र के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले पाटिल ने अपनी पेटिंग ‘ट्रांसफोरमेशन’ के लिए पुरस्कार जीता है।

2. Canara Bank’s Executive Director P V Bharathi took over as the managing director and chief executive officer of the Corporation Bank. She is the first woman to hold this post in the bank.

– केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक पी.वी.भारती ने कॉरपोरेशन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह बैंक में यह पद संभालने वाली पहली महिला है।

3. Prime Minister Narendra Modi laid foundation stones for several development projects, including an All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) and an Indian Institute of Mass Communication (IIMC), in Jammu.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और एक भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

4. Dinesh Bhatia has been appointed as the next Ambassador of India to Argentina.

– दिनेश भाटिया को अर्जेंटीना में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

5. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the first-ever university – ‘University of Ladhak’ in the Ladakh region of Jammu and Kashmir.

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की आधारशिला रखी।

6. Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new CBI Director for a period of two years.

– ऋषि कुमार शुक्ला को दो वर्ष की अवधि के लिए नए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

7. Germany, France and the UK have set up a payment channel with Iran called INSTEX, to help continue trade and circumvent US sanctions.

– जर्मनी, फ्रांस और यूके ने ईरान के साथ एक इन्स्टेक्स नामक भुगतान चैनल स्थापित किया है ताकि व्यापार को जारी रखने और अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार किया जा सके।

8. Nilambar Acharya, Nepal’s former law minister, has been appointed as the country’s ambassador to India.

– नेपाल के पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में देश का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।

 

Leave a Reply