करंट अफेयर्स टुडे (8-2-2019)

1. India’s latest communication satellite GSAT-31 was successfully launched by European launch services provider Arianespace’s rocket from French Guiana.

देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण हुआ। यह प्रक्षेपण यूरोपीय प्रक्षेपण सेवा प्रदाता एरियनस्पेस के रॉकेट से फ्रेंच गुआना से किया गया।

2. The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a total penalty of Rs 2.2 crore on private sector lender Axis Bank in two separate cases. A penalty of Rs 2 crore has also been imposed on UCO Bank and Rs 1 crore on Syndicate Bank for violation of norms.

रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक पर दो अलग-अलग मामलों में नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर यूको बैंक पर 2 करोड़ रुपये तथा सिंडिकेट बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

3. A Renowned Novelist of Iraq, Alaa Mashzoub has passed away recently. He was 51.

इराक के एक प्रसिद्ध उपन्यासकार अला माशज़ौब का हाल ही में निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। 

4. Senior IPS officer A P Maheshwari has been appointed as Special Secretary (Internal Security) in the Home Ministry.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ पी माहेश्वरी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

5. Smriti Mandhana has become the number 1 in latest ICC women’s ODI rankings.

स्मृति मंधाना आईसीसी की नवीनतम महिला वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं।

6. Anjali Saraogi has won the IDBI Federal Life Insurance Kolkata Marathon.

अंजलि सारोगी ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन जीता है। 

7. According to the finance ministry, India’s economic growth is expected to accelerate to 7.5 per cent in 2019-20 from 7.2 per cent projected for the current fiscal.

वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.2 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 में 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है। 

8. Biju Janata Dal (BJD) MP and senior leader, Ladu Kishore Swain passed away. He was 71.

बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य लडू किशोर स्वैन का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.