1. India’s latest communication satellite GSAT-31 was successfully launched by European launch services provider Arianespace’s rocket from French Guiana.
– देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण हुआ। यह प्रक्षेपण यूरोपीय प्रक्षेपण सेवा प्रदाता एरियनस्पेस के रॉकेट से फ्रेंच गुआना से किया गया।
2. The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a total penalty of Rs 2.2 crore on private sector lender Axis Bank in two separate cases. A penalty of Rs 2 crore has also been imposed on UCO Bank and Rs 1 crore on Syndicate Bank for violation of norms.
– रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक पर दो अलग-अलग मामलों में नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर यूको बैंक पर 2 करोड़ रुपये तथा सिंडिकेट बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
3. A Renowned Novelist of Iraq, Alaa Mashzoub has passed away recently. He was 51.
– इराक के एक प्रसिद्ध उपन्यासकार अला माशज़ौब का हाल ही में निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे।
4. Senior IPS officer A P Maheshwari has been appointed as Special Secretary (Internal Security) in the Home Ministry.
– भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ पी माहेश्वरी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।
5. Smriti Mandhana has become the number 1 in latest ICC women’s ODI rankings.
– स्मृति मंधाना आईसीसी की नवीनतम महिला वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं।
6. Anjali Saraogi has won the IDBI Federal Life Insurance Kolkata Marathon.
– अंजलि सारोगी ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन जीता है।
7. According to the finance ministry, India’s economic growth is expected to accelerate to 7.5 per cent in 2019-20 from 7.2 per cent projected for the current fiscal.
– वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.2 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 में 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है।
8. Biju Janata Dal (BJD) MP and senior leader, Ladu Kishore Swain passed away. He was 71.
– बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य लडू किशोर स्वैन का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱