करंट अफेयर्स डेली ( 7-2-2019)

1. Sanjiv Ranjan has been appointed as the next Ambassador of India to Colombia.

– संजीव रंजन को कोलंबिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

2. Ministry of Coal signed an MoU with Ministry of Energy, Republic of Poland to foster relations in the field of coal mining and clean coal technologies through the already established Joint Coal Working Group as well as research institutes and academia between the two countries.

– कोयला मंत्रालय ने पोलैंड गणराज्‍य के ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए । इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य पहले से स्‍थापित संयुक्‍त कोयला कार्य समूह के साथ-साथ अनुसंधान संस्‍थानों और दोनों देशों के बीच अध्‍ययन के जरिए कोयला खनन और स्‍वच्‍छ कोयला टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है।

3. Veteran Marathi actor Ramesh Bhatkar passed away. He was 70.

– वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया । वह 70 वर्ष के थे ।

4. U.S. President Donald Trump nominated the secretary of the Department of Interior David Bernhardt to lead the Department.

– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृह मंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित किया।

5. Rajeev Chopra has assumed charge as the Director General of National Cadet Corps (DGNCC).

– राजीव चोपड़ा ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक (डीजीएनसीसी) के रूप में कार्यभार संभाला है।

6. The Andhra Pradesh government has partnered with private sports management firm TENVIC, owned by former India captain Anil Kumble, to promote sports culture in the state.

– आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की खेल प्रबंधन कंपनी टेनविक के साथ करार किया है।

7. Kerala State Government will launch a ‘Pravasi Dividend Pension Scheme’ to provide regular pension to Non-Resident Keralites.

– केरल राज्य सरकार गैर-निवासी केरलवासियों को नियमित पेंशन प्रदान करने के लिए एक ‘प्रवासी लाभांश पेंशन योजना’ शुरू करेगी।

8. Ujjivan Small Finance Bank (SFB) announced the launch of Ujjivan Bank Kisan Suvidha loan to offer financial credit services to small and marginal farmers.

– उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय ऋण सेवाएं प्रदान करने के लिए उज्जीवन बैंक किसान सुविधा ऋण शुरू करने की घोषणा की।

 

Leave a Reply