फ़तेहपुर : लापरवाही बरतने पर जिला स्तरीय बीस अधिकारियों का जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का दिया आदेश
विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने वाले व शिकायतों का समय से निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी का हंटर चला है,ऐसे बीस लापरवाह अधिकारियों का जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर कई शिकायतें ऐसी हैं जिनकी जांच अलग अलग विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कराई जा रही हैं लेकिन यह सब भी पहले की तरह प्रार्थना पत्रों को दबाकर बैठ गए जिससे समस्याओं के निराकरण में बाधा उत्पन्न हो रही है जब तक यह सभी उनका मामलों को नहीं निपटाते और समय पर जांच रिपोर्ट नहीं देते, तब तक इनका वेतन रुका रहेगा। इनमें से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी सिंचाई खण्ड, अधिशाषी अधिकारी ड्रेनेज खण्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, महा निरीक्षक स्टाम्प, उपायुक्त स्वरोजगार, अधिशाषी अभियंता आरईएस, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा का नाम मुख्य है।