कोर्ट- अपडेट 60%-65%: कट ऑफ समाप्त करने संबंधी याचिका की सुनवाई पूर्ण, अगली तारीख 18 जनवरी 2019, पढें आज का विस्तृत सार रीना सिंह की कलम से:
कोर्ट-®-अपडेट 60%-65%
✍ इलाहाबाद में 60%-65% कट-ऑफ को समाप्त करने सम्बन्धी याचिका की सुनवाई हुई पूरी…..
विशेष:- कट-ऑफ हो सकता है 40%-45%
✍ इलाहाबाद में 60%-65% कट-ऑफ को समाप्त करने सम्बन्धी याचिका की सुनवाई हुई पूरी…..
विशेष:- कट-ऑफ हो सकता है 40%-45%
अगली तारीख:- 18-जनवरी-2019
*हाइकोर्ट अपडेट इलाहाबाद*
*********************
दिनांक-17-01-019
विस्तृत अपडेट
साथियो,
जैसा कि आप लोगों को पता है कि आज कटऑफ मामले को लेकर हाइकोर्ट इलाहाबाद में बहस हुई जिसमें शिक्षामित्रों की तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता मा श्री अशोक खरे जी ,मा श्री ए च ए न सिंह जी ,व श्री आर के ओझा जी ने बड़ी ही मजबूती के साथ तर्क रखा यह बहस घंटो तक चली जिसमे हमारे महान अधिवक्ताओं ने कटऑफ से सम्बंधित बात को रखते हुए कहा कि आजतक भारत देश मे किसी भी सर्विस में 45 से ज्यादा कटऑफ नही है लेकिब इस भर्ती में जो लगाया गया है यह हास्यक़स्प्द है उन्होंने कोर्ट को बताया कि शिक्षामित्रों को मात्र दो अवसर दिया गया है इस प्रकार का कटऑफ लगाना गैर कानूनी है और लगभग 50000 हजार शिक्षामित्र को दुबारा कभी अवसर नही मिलेगा कोर्ट पूरी तरह से संतुष्ट रहा ,सरकारी वकील ने कहा कि अभी हमारे पास पेपर आदि नही है हमे लम्बी डेट दी जाय लेकिन हमारे अधिवक्ताओं ने कहा कि 22 को रिजल्ट जारी हो जाएगा तो भी शिक्षामित्रो का हित प्रभावित होगा इस पर *जज साहब में मा खरे जी की बात से संतुष्ट होकर कल यानी कि 18-01-019 को पुनः डेट दी और कहा कि कल कोर्ट में अपर मुख्य सचिव श्री प्रभात सिंह जी को हाजिर होने का आदेश दिया*
साथियो आज के बहस के अनुसार ईश्वर ने चाहा तो कल फैसला आपके हक़ में होगा आपलोग ईश्वर से प्रार्थना करे कि कल का दिन हमारा ही हो । हमारे साथ मे फतेहपुर के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, मंत्री शिव कुमार यादव सहित हमारे जनपद के नरेंद्र सिंह, सुरेश सरोज, विवेक सिंह, रमाकांत तिवारी, मनोज यादव, मक्खनलाल सहित सैकड़ों की संख्या में साथी मौजूद रहे।