क्या 6 जनवरी को ही पाएगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

क्या 6 जनवरी को ही पाएगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा:

स्थिति
जैसा कि  टेट-२०१८ मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में अब १8 दिसम्बर को, और लखनऊ हाई कोर्ट में १७ दिसम्बर को होगी। अधिवक्ताओं के अनुसार दो विकल्प वाले प्रश्नों पर कामन नंबर मिल सकता है, शेष प्रश्नों पर कमेटी की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
६ जनवरी को परीक्षा होगी या नहीं, यह 18 दिसम्बर, और १७ दिसम्बर की सुनवाई पर निर्भर करता है कि उस दिन कोर्ट क्या आर्डर करती है। वैसे परीक्षा ६ जनवरी को मुश्किल होती दिख रही है। शेष आर्डर आने पर..
कोर्ट में चैलेंज प्रश्नों का विवरण :-
*१-कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है?*( ऊ ) (कामन नंबर)
*२-निम्न में शिक्षण सूत्र नहीं है।*
दृश्य से अदृश्य की ओर (कामन नंबर)
*३-निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है।*( दैहिक) (कामन नंबर)
*४-मेरी भव बाधा हरो (अन्योक्ति)* सभी को कामन नंबर
*५-इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा है।* कामन नंबर
*६-कोहलर यह सिद्ध करना चाहता है कि*
विभिन्न परिस्थितियों से प्रत्यक्षीकरण करना
*७-क्रिया प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है* प्राचीन अनुबंध (कामन नंबर)
*८-व्याकरण की दृष्टि से तत्सम तत्भव का कौन सा शब्द अशुद्ध है* कामन नंबर
*९-निम्न में पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए* पखावज (कामन नंबर)
*१०-सामान्य मनुष्य में शरीर का ताप ३७°C है, फारनेहाइट पैमाने पर यह ताप है* ९८.४ (कामन नंबर)
*११-अस्मद शब्द का षष्ठी बहुवचन रूप है।* कामन नंबर
*१२-लोक सभी की अधिसूचना कौन जारी करता है* राष्ट्रपति (कामन अंक)

 

शिक्षा विभाग तथा सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई सभी   official खबरों की अपडेट जानने के के लिए daily विजिट करें-  basicshikshak.com
Facebook page – basicshikshak.com                             share kare 🙏🙏🙏

Source from social media!

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.