क्वेश्चन बैंक बनाने में विद्यालयों की हीलाहवाली

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बावजूद विद्यालय ‘क्वैश्चन बैंक’ बनाने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय पर प्रश्नों का संग्रह मिलना मुश्किल है।राजधानी में 804 के करीब मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें 148 के करीब राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूल हैं मगर अभी तक नवयुग कन्या इंटर कॉलेज व कुम्हरावां इंटर कॉलेज ने ही क्वैश्चन बैंक डीआइओएस कार्यालय में जमा किए गए हैं। ऐसे में 15 दिसंबर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद को क्वैश्चन बैंक का संग्रह नहीं भेजा जा सका। हालांकि स्कूलों ने पहली बार आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जमा कर दिए हैं। डीआइओएस से यह प्रश्न पत्र एक-दूसरे स्कूलों में शेयर किए जाएंगे,ताकि छात्रों की बेहतर प्रैक्टिस हो सके।

Leave a Reply