टीईटी-2018 का संशोधित परिणाम आज जारी किया जाएगा। इसके बाद लगभग पांच हजार नए अभ्यर्थी टीईटी में सफल हो सकते हैं। इसका शासनादेश 20 दिसंबर को जारी होगा। वहीं 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ाई जाएगी।
बुधवार को हाइकोर्ट ने टीईटी 2018 से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए हिंदी के दो और उर्दू के एक प्रश्न में सभी अभ्यर्थियों को नंबर देने का फैसला सुनाया है। बुधवार देर रात तक फैसला न मिलने के कारण शासन ने अभी आदेश जारी नहीं किया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शासन ने तय किया है कि गुरुवार दोपहर बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संशोधित परिणाम जारी करेंगे।
शिक्षक भर्ती की आखिरी तारीख दो दिन बढ़ेगी
इसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन की तिथि भी दो दिन बढ़ाई जाएगी। अब 22 दिसंबर तक शिक्षक भर्ती के पंजीकरण होंगे। 23 दिसंबर तक फीस जमा कर की जा सकेगी और आवेदन 24 दिसंबर तक होंगे। संशोधित रिजल्ट से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों के टीईटी उत्तीर्ण करने की संभावना है यानी जो अभ्यर्थी पहले 2-3 नम्बर से चूक गए थे, वे इस फैसले के लागू होने के बाद पास हो जाएंगे। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को होनी है।