दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.”
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 2015 से लेकर अबतक अपने स्कूलों में आठ हजार से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत तक 12 हजार अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा. सिसोदिया ने ट्वीट किया, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.”